वर्जीनिया के वॉलमार्ट स्टोर में फायरिंग में 10 लोगों की मौत, हमलावर भी मारा गया

0
155

अमेरिका के वर्जीनिया स्थित वॉलमार्ट स्टोर में एक गनमैन ने अंधाधुंध फायरिंग की और देखते ही देखते वहां 10 लोगों की लाशें बिछा दीं। यह घटना मंगलवार रात की है। अमेरिकी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाद में पुलिस ने हमलावर को मार गिराया गया है।  अमेरिकी पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात 10 बजकर 12 मिनट पर वॉलमार्ट के भीतर गोलीबारी की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और मौके पर पहुंचकर मोर्चे को संभाल लिया। पुलिस ने बताया कि इस गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, पुलिस ने मौत का एकदम सही-सही आंकड़ा पेश नहीं किया है। इस बीच वॉलमार्ट ने इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी कर दुख जताया है। वॉलमार्ट ने कहा कि अमेरिकी स्टोर में हुई इस घटना से वह स्तब्ध हैं। यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि शूटर ने आत्महत्या की है या फिर पुलिस की गोली का शिकार हुआ है। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने पुलिस के ऊपर फायरिंग नहीं की।

एक पुलिस अफसर लियो कोसिंस्की ने कहा- हमें वॉलमार्ट के अंदर हमलावर की डेड बॉडी मिली है। एक हफ्ते में होने वाली ये दूसरी मास शूटिंग की घटना है। इसके पहले कोलारोडो के गे क्लब में फायरिंग हुई थी। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने कहा- हमें गोलीबारी की सूचना मिली। हम तुरंत मौके पर पहुंचे। कई लोग मारे गए। घटना की वजह जांच के बाद ही कुछ सामने आ पाएगी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हम उनसे पूछताछ करेंगे।

इस बीच वॉलमार्ट ने इस घटना पर आधिकारिक बयान जारी किया है और दुख जताया है। वॉलमार्ट ने कहा कि अमेरिकी स्टोर में हुई इस घटना से वह स्तब्ध है। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने पुलिस के ऊपर फायरिंग नहीं की। बता दें कि इससे पहले भी अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here