दिल्ली में कब खुलेंगे नर्सरी से पांचवी कक्षा तक के स्कूल? यहां पढ़ें पूरी जानकारी
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने छोटे बच्चों के लिए आज से 12 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. इस दौरान स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लासेज का संचालन किया जाएगा.
राजधानी दिल्ली में लगातार सर्दी का सितम जारी है और पारा सामान्य से 4 से 5 डिग्री तक नीचे रह रहा है. इस कंपकंपाती ठंड की वजह से सामान्य जन-जीवन पर काफी असर पड़ रहा है और लोग ज्यादातर अलाव और हीटर का सहारा लेते नजर आ रहे हैं. अगले एक-दो दिनों में बारिश की भी संभावना जताई गई है, जिससे ठंड और भी बढ़ेगी. ठंड और कोहरे के कहर छोटे बच्चों पर पड़ने वाले इसके प्रतिकूल प्रभावों को देखते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने छोटे बच्चों के लिए आज से 12 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. हालांकि, इस दौरान स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लासेज का संचालन किया जाएगा. शिक्षा निदेशालय के इस आदेश के बाद अब 15 जनवरी से स्कूल खुलेंगे, क्योंकि 13 और 14 जनवरी को शनिवार और रविवार पड़ रहा है. वहीं छठी से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आज से स्कूलों को खोल दिया गया है.
पांचवी तक के स्कूलों को 12 तक बंद रखने का आदेश
शनिवार को दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों की सभी क्लासों के लिए विंटर वेकेशन तीन दिन के लिए बढ़ाने का आदेश जारी किया था, हालांकि इसे घंटे भर के भीतर ही वापस ले लिया गया. जिसके बाद कल रविवार को एजुकेशन डायरेक्टर भूपेश शर्मा ने आदेश जारी कर कहा कि नर्सरी से 5वीं तक के लिए सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों को 12 जनवरी तक के लिए ऑनलाइन मोड पर चलाने को कहा गया है. जबकि क्लास छठी से 12वीं कक्षा के छात्रों के साथ-साथ सभी टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए सभी स्कूल पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सोमवार से खुलेंगे.
अभिभावक कर रहें छुट्टी बढ़ने की मांग
हालांकि, शिक्षा निदेशालय के छठी तक के बच्चों के लिए स्कूलों को बंद करने के आदेश को लेकर अभिभावकों में थोड़ी नाराजगी भी देखने को मिली. अभिभावकों का कहना है कि क्लास 6 से 12वी के लिए स्कूल खोलने का मतलब समझ से परे है. सर्दी सबके लिए है. बच्चों के लिए मुश्किल यह है कि उन्हें सुबह 8 बजे के स्कूल के लिए 6:30-7:30 तक घर से बाहर निकलना होता है. बच्चे बीमार हो रहे है, उन्हें सर्दी-खांसी हो रही है ऐसे में वो क्या पढ़ाई कर लेंगे? ज्यादातर अभिभावकों का कहना है कि सभी क्लासों के लिए एक हफ्ते की छुट्टी बढ़ानी चाहिए थी.
9 और 10 जनवरी को बारिश की संभावना
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पिछले कई दिनों से जारी है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान गिरकर 15.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान भी आठ डिग्री के आसपास है. शीतलहर और घने कोहरे की वजह से एक्यूआई भी दिल्ली में बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हो रहा है. फिलहाल अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद भी कम है. आईएमडी के मुताबिक 9 और 10 जनवरी को दिल्ली में बारिश की भी संभावना है. इसे देखते हुए प्राइमरी स्कूली की छुट्टियां 12 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है. उससे अपर क्लास की कक्षाएं आज से खुल गयी हैं.