निगम उपायुक्त संजीव मिश्रा के साथ भजनपुरा का दौरा किया रेखा रानी ने मेट्रो वेस्ट हैंडलिंग कंपनी के अधिकारी भी थे साथ
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : भजनपुरा की निगम पार्षद रेखा रानी द्वारा क्षेत्र में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है | हर बुधवार और शनिवार को रेखा रानी नगर निगम टीम के साथ अपने वार्ड की गलियों में जाकर लोगों से मिलती है और निगम संबंधित समस्या को सुनती है तथा संबंधित अधिकारी कर्मचारी द्वारा तुरंत समस्या का निदान करवाती है | इस शनिवार को शाहदरा नॉर्थ के उपायुक्त संजीव मिश्रा व निगम के सभी विभागों, सफाई, मेंटेनेंस, मलेरिया, बिल्डिंग, लाइट, लाइसेंसिंग, स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारियों के साथ विशेष सफाई अभियान के तहत दौरा किया | दौरे में मेट्रो वेस्ट हैंडलिंग कंपनी के अधिकारी भी साथ थे |
भजनपुरा वार्ड के चौ. हंसराज पार्क में कार्यक्रम मे रेखा रानी व बिजेन्द्र प्रधान ने गुलदस्ता भेंट कर व माला पहनाकर उपायुक्त व सभी का स्वागत किया. इस दौरान मीर सिंह पंडित जी, मदन जाटव, आकाश, मुकेश, रामखिलाडी, दिनेश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे रहे | नुक्कड नाटक द्वारा और रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. उपायुक्त ने सभी विभागो के प्रमुख को अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही. उन्होने कहा कि कर्मचारी क्षेत्र की ठीक सफाई करे। उद्यान विभाग पेड़ो के पत्तों को खाद बनाने के लिए इस्तेमाल करे और लकडियों को शमशान घाट भेजे. मेटेनेंस के जेई क्षेत्र से मलबा हटाने और बड़े नालो की सफाई का ध्यान रखें। एल आई, पीएच आई, वेटनरी आदि विभाग भी अपनी अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाएँ। और नगर निगम के विभाग के साथ साथ क्षेत्र की जनता से भी सहयोग की अपील करी।
रेखा रानी ने दौरा करने के लिए उपायुक्त संजीव मिश्रा और निगम की पूरी टीम का धन्यवाद किया। रेखा रानी ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में केजरीवाल सरकार आने के बाद से निगम द्वारा बेहतरीन काम किया जा रहा है. दिल्ली नगर निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सैलरी समय पर आनी शुरू हो गई है. आने वाले समय में निगम कर्मियों के लिए और अच्छी योजनाएं भी आएंगी | हम लोग त्यौहार मनाते हैं अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाते हैं. लेकिन सफाई कर्मचारी निरतंर लगातार अपना सफाई का कार्य करते सड़को गलियों मे नजर आते है. रेखा रानी ने आए हुए क्षेत्रीय लोगों को भी धन्यवाद देते हुए कहा
कि निगम के साथ ही हमें भी अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए घर से ही शुरुआत करनी होगी और नाटक के माध्यम से जो संदेश दिया गया है हमे भी अपनाना चाहिए. हम अपने घर से गीला सूखा कूड़ा अलग अलग करके रखे ताकि कूड़े का ठीक से निस्तारण हो सके है और कूड़े के पहाड़ खत्म किए जा सके. इसके साथ ही उन्होंने उपायुक्त महोदय से निगम सफाई कर्मचारियों को यूनिफॉर्म दिलवाने की भी बात कही, जिस पर सभी कर्मचारियो ने ताली बजाकर खुशी जाहिर की |