कर्नाटक के फैमिली कोर्ट में एक शख्स ने अपनी पत्नी का गला छुरी से रेत दिया। शिवकुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कैसे वह कोर्ट में छुरी लेकर दाखिल हुआ। आरोपी ने जिस हथियार से वारदात को अंजाम दिया, उसे बरामद कर लिया गया है। पत्नी पर जानलेवा हमला करने के बाद उस व्यक्ति ने भागने की कोशिश की, लेकिन राहगीरों ने उसे काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के कुछ मिनट पहले, परामर्श सत्र में, इस जोड़े ने अपने मतभेदों को भूलकर फिर से नई शुरुआत करने और अपनी 7 साल की शादी को बचाने के लिए एक साथ आने पर सहमति व्यक्त की थी। मिली जानकारी के मुताबिक, शिवकुमार ने अपनी पत्नी चैत्र पर उस वक्त हमला किया, जब वह हसन जिले के होलेनरसीपुरा परिवार अदालत में 1 घंटे की काउंसलिंग के बाद बाहर निकली। वह महिला के पीछे पीछे वाशरूम तक गया और उसके गले पर धारदार कटार से वार कर दिया, जिससे चैत्र काफी खून गया। दोनों की 7 साल पहले शादी हुई थी। उनकी एक बच्ची भी है। होल नरसीपुरा कोर्ट में लोक अदालत का आयोजन किया गया था, जहां जज ने बच्ची के भविष्य को ध्यान में रखते हुए दंपति को अपनी तलाक की याचिका वापस लेने और मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए कहा। दोनों की करीब एक घंटे तक काउंसलिंग चली, जिसके बाद दोनों ने तलाक की अर्जी वापस ले ली और बच्ची की खातिर एकसाथ रहने को राजी हो गए। लेकिन इसके बाद ये सनसनीखेज वारदात सामने आई।