उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर विस्फोट, ATS ने शुरू की जांच

0
149

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने ब्लास्ट कर दिया। इससे पटरियों पर क्रैक आ गया। मौके पर बारूद भी मिला है। बदमाशों की साजिश पुल को उड़ाने और रेलवे ट्रैक को बर्बाद करने की थी। धमाके से चार घंटे पहले ही इस ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी। घटना के बाद अहमदाबाद से उदयपुर आ रही ट्रेन को डूंगरपुर में रोक दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को ही इस लाइन का लोकार्पण किया था। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसकी सूचना तुरंत ही रेलवे प्रशासन को दी। हालांकि, ट्रैक से जुड़े वायरल वीडियो को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो में रेलवे ट्रैक टूटा हुआ साफ दिखाई दे रही है। यह आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने खास मंसूबे तक नए बने ट्रैक और पुलिया को नुकसान पहुंचाया। इधर, इसी मार्ग पर चलने वाली असरवा से उदयपुर आने वाली ट्रेन पर रोक लगा दी गई है। कई और ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। ये भी बताया जा रहा है कि बदमाशों की इस करतूत के बाद ग्रामीणों के सतर्क होने से बड़े हादसे की आशंका टल गई है। अभी 31 अक्टूबर से ही रेल लाइन शुरू हुई है। जिसका असरवा से पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था। इसके बाद से ही यह ट्रैक सुर्खियों में है।

रेलवे के क्षेत्रीय अधिकारी बदरी प्रसाद ने कहा कि पटरियों में दरार आने से उन्हें अब बदला जाएगा। पूरी जांच के बाद इस लाइन पर रेल का संचालन फिर शुरू होगा। फिलहाल रविवार को आने-जाने वाली उदयपुर-अहमदाबाद यात्री ट्रेन तथा अहमदाबाद से आने वाली ट्रेन का संचालन रोक दिया गया है। ट्रेक की मरम्मत तथा जांच के बाद हो सकता है कि सोमवार रात तक फिर से इस लाइन पर आवागमन शुरू कर दिया जाए। इधर, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक सोमवार को दोनों ट्रेनों का संचालन अहमदाबाद से डूंगरपुर तक होगा। फिलहाल डूंगरपुर से उदयपुर के बीच ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here