महंगाई और बेरोजगारी देने वालों की होगी हार : हाजी जरीफ

0
25
महंगाई और बेरोजगारी देने वालों की होगी हार : हाजी जरीफ
महंगाई और बेरोजगारी देने वालों की होगी हार : हाजी जरीफ

महंगाई और बेरोजगारी देने वालों की होगी हार : हाजी जरीफ
    काठ की हांडी नहीं चढ़ा करती बार-बार

नई दिल्ली ( शिवा कौशिक ) : देश में महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढती जा रही है | मोदी सरकार इन्हें रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाती | केवल जुमलों एवं झूठ के सहारे  चुनाव जीतना चाहती है भाजपा | यह कहना है कबीर नगर वार्ड से कांग्रेस के निगम पार्षद हाजी जरीफ का | हाजी जरीफ कहते  है महंगाई और बेज्गारी देश के सबसे बड़े मुद्दे हैं और देश की जनता इस बार जुम्लेबाजों को चुनाव हरा इन्हें सबक सिखाएगी | हाजी जरीफ कहते हैं जीत होगी सच्चाई की, जीत होगी इंडिया गठबंधन की,  लोकसभा चुनाव का प्रचार इस समय अपने पूरे शबाब पर है, एक तरफ जहां भाजपा अपने लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी करने में लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन जगह जगह रैली का आयोजन कर  अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहा है। इसी विषय पर हमनें हाजी जरीफ की  बातचीत जिसमें उन्होंने कहा की  दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत इंडिया गठबंधन की ही होगी।

हाजी जरीफ ने आगे कहा की हाल ही में दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ महा रैली इस बात का सबूत है। हाजी जरीफ ने आगे कहा की इंडिया गठबंधन की रैली में उमड़ा जन सैलाब इस बात का सबूत है की जनता नरेंद्र मोदी शासित भाजपा की केंद्र सरकार से बिलकुल भी खुश नहीं हैं और जनता ने पूरा मन बना लिया है की अब की बार वह तानाशाही सरकार के साथ नही बल्कि इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी है। हाजी जरीफ ने आगे कहा की देश की जनता अब नरेंद्र मोदी और भाजपा के झूठे वादों से और जुमलों से परेशान हो गई है, जनता को अब इस बात का एहसास हो गया है की नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार देश की जनता के मन में धर्म  के नाम पर नफरत फैलाकर देश की अखंडता और एकता को तोड़ती है वहीं ठीक इसके विपरित कांग्रेस पार्टी अपनी मोहब्बत से देश के हर धर्म के लोगों को जोड़ते हुए देश की अखंडता और एकता को बनाने का काम करती है। हाजी जरीफ ने आगे कहा की मैं देश की जनता से भी यह अपील करता हूं की अपने विकास के लिए, देश के युवाओं के बेहतर रोजगार के लिए, अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इंडिया गठबंधन को वोट दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here