महंगाई काबू करने में नाकाम साबित हो रही है ट्रिपल इंजन की सरकार : नीलम चौधरी
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है जिसे रोकने में ट्रिपल इंजन की सरकार एकदम फेल साबित हो रही है | यह कहना है बाबरपुर जिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नीलम चौधरी का | नीलम चौधरी कहती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें चुनाव में नारा दिया था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार | लोगों नें उनके झांसे में आकर उनका समर्थन किया लेकिन उन्होंने अपने 11 साल के शासन में महंगाई को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाये कारणवश महंगाई लगातार तमाम रिकार्ड तोडती जा रही है |
नीलम चौधरी कहती है त्योहार शुर हो चुके है हर चीज महंगी है लोगो को बड़ी परेशानी हो रही है लेकिन सरकार और वह भी ट्रिपल इंजन की कोई इंतजाम नहीं कर रही | नीलम चौधरी कहती हैं महंगाई नियंत्रण पर भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार की असंवेदनशीलता के कारण राजधानी में गरीब, मजदूर, निम्न वर्ग, मध्यम वर्ग और रोज कमाकर खाने वाले लोगों की कमर टूट चुकी है। पिछले 12 वर्षों में रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं के दामों में वृद्धि सहित खाद्य तेलों, सब्जियों के दामों में चौगुनी वृद्धि दर्ज की गई और 100 रुपये पार पहुॅचा टमाटर महंगाई के कारण महिलाओं की रसोई से दूर हो गया है। टमाटर के दामों में अत्यधिक वृद्धि पिछले दो वर्षों में सबसे उच्च स्तर पर पहुॅची है, अगर यही हालात रहे थे टमाटर और भी महंगा हो सकता है |
मानसून की भारी बारिश हरी सब्जियों की दरों का मुख्य कारण है लेकिन क्या जनता को राहत देने के लिए सरकारों की कोई जिम्मेदारी नही। जब हर वर्ष मानसून की बारिश के कारण सब्जियों के दामों में वृद्धि होती है, सरकार जमाखोर व्यापारियों पर नकेल क्यों नही कसती। जमाखोरों और व्यापारियों का सरंक्षण करने वाली भाजपा हमेशा गरीब विरोधी रही है। नीलम चौधरी कहती है कि भाजपा की दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपना प्रचार, प्रसार और फोटो खिचवाने के अलावा कुछ नही किया।
भाजपा सरकार ने टमाटर की कीमतों को कम करने सहित सब्जियों के दामों पर नियंत्रण करने के लिए कोई उपाय नही किए। जब सरकार की दुकान मदर डेयरी में सब्जियों के दाम लोगों की पहुॅच से दूर हो रहे है। मदर डेयरी में प्याज 46.90 रुपये और आलू 41.90 रुपये है। उन्होंने कहा कि 9 जून को टमाटर 50 रुपये प्रति किलो था और पिछले 6-7 दिनों में 30-40 प्रतिशत की वृद्धि के बाद 100 रुपये पार पहुॅच गया है। रक्षाबन्धन ,जन्माष्टमी जैसे बड़े त्यौहार इसी माह है लोगो का महंगाई चलते जीना हराम हो गया है लेकिन ट्रिपल इंजन की सरकार को गरीब तथा मध्य वर्ग की कोई चिंता नहीं है |



