शिवभक्त कावड़ियों के स्वागत को ले उत्सुक हैं श्रधालुओं की टीम : दर्शन सिंह
* शिव कांवड़ सेवा शिविर में की जा रही है पूरी तैयारी
– शिवा कौशिक –
नई दिल्ली ,भगवान शिव का पावन सावन का महीना शुरू हो गया है और इसी के साथ शुरू हो गई है शिव भक्त कावड़ियों की भीड़ जो मुख्य रूप से हरिद्वार से पावन गंगा जल लेने पहुंच गए है या फिर ले कर अपने अपने घरों, गावों की ओर पैदल चल पड़े है। भगवान शिव के प्रति इन सभी शिव भक्त कावड़ियों की
आस्था एवं उत्साह देखते ही बनता है। हरिद्वार से कई किलोमीटर पैदल चल रहे शिव भक्त कावड़ियों के आराम के लिए कावड़ सेवा शिविर लगने भी शुरू हो गए है।
शिव भक्त कावड़ियों की सेवा के लिए फायर स्टेशन व श्याम लाल कॉलेज के सामने 26वा शिव कावड़ सेवा शिविर लग रहा है जिसका उद्घाटन 26 जुलाई को होने जा रहा है। यह शिव कावड़ सेवा शिविर पिछले 25 वर्षों से शिव भक्त कावड़ियों की सेवा के लिए लगता आ रहा है जिसमें हर वर्ष कई कावड़िए रुक
कर विश्राम करते है। इस कावड़ सेवा शिविर में शिव भक्त कावड़ियों के लिए मनमोहक झाकियों की व्यवस्था भी की गई है। शिविर के आयोजन व तैयारियों पर विस्तार से बताते हुए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन इन्द्रा निकेतन उत्तरी छज्जूपुर (पंजीकृत) के अध्यक्ष दर्शन सिंह ने बताया की शिविर की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है और हम सभी शिव जी के सेवक शिव भक्त कावड़ियों का अपने शिविर में स्वागत करने के लिए बहुत उत्सुक है। दर्शन सिंह ने आगे कहा की मैं सभी शिव भक्त कावड़ियों से यह आग्रह करता हूं की वह शिव जी के आशीर्वाद से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित हमारे शिव कावड़ सेवा शिविर में आए और हमें अपनी सेवा करने का अवसर प्रदान करे। दर्शन सिंह ने आगे बताया की कावड़ियों के आराम के लिए हमनें हमारे शिविर में हर तरह के प्रबंध किए है, गर्मी को ध्यान में रखते हुए कावड़ियों के लिए बड़े बड़े एयर कूलर लगाए गए है, खाने की जगह पर साफ व स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है, कई किलोमीटर पैदल चलने की वजह से कावड़ियों के पैर में दर्द भी हो जाता है जिसे ध्यान में रखते हुए शिविर में चिकित्सकीय सेवाएं भी उपलब्ध है।