निगम के अतिरिक्त आयुक्त अमित शर्मा की मुहिम का आर डब्ल्यू ए ने किया स्वागत : दीपक शर्मा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली नगर निगम के सहयोग से उत्तर पूर्वी दिल्ली में देवी देवताओं की खंडित मूर्तियों, प्लास्टिक और मंदिर से अर्जित फूलों के एकत्रीकरण तथा परिष्करण के लिए श्रीराम पार्क ईस्ट राम नगर वार्ड न. 222 में तीसरे केंद्र का शुभारंभ निगम के अतिरिक्त आयुक्त अमित शर्मा के करकमलों द्वारा किया गया उनके साथ निगम के शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के निदेशक उद्यान विभाग राघवेंद्र सिंह, भारत भूषण किशन पाल, सुपरवाइजर जयवीर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के निगम पार्षद चन्द्र प्रकाश शर्मा ने की इस अवसर पर आर डब्ल्यू ए राम नगर के चेयरमैन रवि पण्डित, संस्थापक / अध्यक्ष दीपक शर्मा, महासचिव देवेंद्र पाल शर्मा, कानूनी सलाहकार सुभाष सभरवाल, उपाध्यक्ष आनंद तिवारी, अमित पचौरी, अशोक चटवाल, ठा. ईश्वर सिंह, ललित यादव, परमानंद माहेश्वरी एवं हमारी मातृशक्ति व सुधार धारा धर्मार्थ ट्रस्ट की संस्थापक / अध्यक्ष बबीता व उनकी पूरी टीम भी शामिल हुई इस कार्यक्रम का आयोजन रामनगर आरडब्ल्यूए के सौजन्य से किया गया |
समस्त क्षेत्रवासियों ने अतिरिक्त आयुक्त अमित शर्मा व आर डब्ल्यू ए राम नगर का आभार व्यक्त किया।