फराह खान पर टूटा दुखों का पहाड़, मां का हुआ निधन, दो हफ्ते पहले ही सेलिब्रेट किया था 76वां बर्थडे

0
59

Farah Khan's mother death news: Meneka Irani dies at 79 after undergoing  multiple surgeries | Celebrity News - News9live

 

फराह खान पर टूटा दुखों का पहाड़, मां का हुआ निधन, दो हफ्ते पहले ही सेलिब्रेट किया था 76वां बर्थडे

बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान की मां का आज निधन हो गया. वे काफी समय से बीमार बताई जा रही थीं.

बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान और साजिद खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल उनकी मां मेनका ईरानी का शुक्रवार (26 जुलाई) को मुंबई में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीस मार खां डायरेक्टर की मां काफी समय से बीमार चल रही थीं .उनका पहले मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. इसके बाद वे डिस्चार्ज होकर घर आ गई थीं लेकिन उनकी तबियत फिर बिगड़ गई और उन्हें किसी और अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली.

फराह खान और साजिद खान की मां उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थीं. हालांकि अभी उनकी मौत की असली वजह का पता नहीं चल पाया है. बता दें कि दिवंगत मेनका ईरानी मशहूर चाल्ड आर्टिंस्ट डेजी ईरानी और लेखिका हनी ईरानी (जावेद अख्तर की पूर्व पत्नी) की बहन थीं.

जन्मदिन के दो हफ्ते बाद ही फराह की मां ने दुनिया को कह दिया अलविदा

बता दें कि फराह ने इससे पहले 12 जुलाई को अपनी मां के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने उन्हें अपनी जान-पहचान में ‘सबसे बहादुर’ इंसान बताया था. मैं हूं ना के निर्देशक ने खुलासा किया कि उनकी मां की कई सर्जरी हुई थीं. फराह खान ने अपनी मां मेनका ईरानी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ दो तस्वीरें पोस्ट की थीं.उनका जन्मदिन मनाने के दो सप्ताह बाद उनकी माँ का निधन हो गया.

फराह खान ने अपनी मां को बताया था सबसे बहादुर इंसान

फराह ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “हम सभी अपनी मांओं को हल्के में लेते हैं..खासकर मैं! पिछले महीने यह खुलासा हुआ है कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं.. वह सबसे मजबूत, सबसे बहादुर हैं जिन्हें मैंने कभी देखा है.. कई बार सर्जरी के बाद भी सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है.जन्मदिन मुबारक हो माँ! आज घर वापस आने का अच्छा दिन है. मैं आपके फिर से मुझसे लड़ने के लिए मजबूत होने का इंतजार नहीं कर सकती.. मैं आपसे प्यार करती हूं.” फराह की इस पोस्ट पर काजोल, हुमा कुरेशी, गौहर खान, अभिषेक बच्चन, अनन्या पांडे,, भारती सिंह ने कमेंट किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here