केंद्र सरकार की नीतियों से गरीबों पर पड़ रही है लगातार मार : अरुण तोमर
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : केंद्र सरकार की नीतियों से गरीब और गरीब होता रहा है और गरीबों का जीना भी मुश्किल होता जा रहा है | यह कहना है घोंडा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री अरुण तोमर का | अरुण तोमर कहते हैं केंद्र की भाजपा सरकार हमेशा से ही कुछ गिने चुने पूंजीपतियों के संरक्षण और विकास के लिए काम कर रही है और छोटे, मझले और मध्यम वर्ग के ट्रेडर्स के उत्थान और उनके आर्थिक हितों पर बिलकुल भी ध्यान नही दे रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीबों के हक के पैसे को छीनकर पूंजीपतियों को दे रही है आज गरीब, मध्यम, निम्न वर्ग, दुकानदार, रेहड़ी पटरी और घरों में दुकान चलाने वाले, नौकरी पेशा सभी केन्द्र की सरकार की नीति से परेशान हो चुके है। अरुण तोमर कहते हैं कि 15 साल से दिल्ली नगर निगम में भाजपा का शासन रहा |
निगम में भ्रष्टाचार रहा और हर क्षेत्र में दिल्ली वालों की जेब काटी गई । उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 5080 करोड़ रुपये दिल्ली के दुकानदारों से कन्वर्जन चार्ज व पार्किंग चार्ज के रुप में वसूलने के बावजूद निगम ने करोल बाग जोन, सेन्ट्रल जोन और साउथ जोन में पार्किंग व्यवस्था सुधारने और यहां नई पार्किंग बनाने के लिए कोई काम नहीं किया। दिल्ली में पर्याप्त पार्किंग न होने से प्रदूषण बढ़ रहा है जबकि राजधानी में पार्किंग न होना एक बड़ी की समस्या बन गई है, जिसके लिए सीधे तौर पर भाजपा जिम्मेदार है। अरुण तोमर कहते हैं आम आदमी पार्टी को नगर निगम में विरासत में इतनी समस्याएं मिली है उन्हें पटरी पर लाने में समय लगेगा |