परमानन्द शर्मा नें दिखाई पार्टी हाईकमान को अपनी ताकत
नई दिल्ली ( वीर अर्जुन ) : राजधानी दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान पार्टी की मजबूती के लिए लगातार कदम उठा रही है | पार्टी चाहती है जिस तरह से पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस भले ही एक भी सीट नहीं जीत सकी लेकिन सात में से पांच लोकसभा सीटों पर उसके प्रत्याशियों नें भारतीय जनता पार्टी को सीधी टक्कर देते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी केवल दो सीटों पर दूसरे नम्बर पर रही थी और पांच सीटों पर तीसरे नम्बर पर रही थी |
पार्टी की सोच है संगठन में यदि जान फूंकी जाए तो आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी अच्छी पोजीशन में आ सकती है | लिहाजा पार्टी के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया नें दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के प्रभारी बना रखे हैं इसके अलावा जिला स्तर पर पार्टी की तरफ से प्रभारी बनाए गए हैं | उत्तर पूर्वी संसदीय क्षेत्र की बात करें तो चिमन भाई जो गुजरात से हैं उन्हें प्रभारी बनाया गया है | वे सभी ब्लाकों में जाकर बैठके ले रहे हैं | इन बैठकों में ब्लाक अध्यक्ष ,पूर्व विधायक,निगम चुनाव लड़े प्रत्याशी के साथ-साथ पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होते हैं | प्रभारी सभी से राय लेते हैं और सन्गठन को मंडलम तथा बूथ लेवल तक सक्रिय करने के निर्देश देते हैं |
बाबरपुर जिले के प्रभारी बदर कुरैशी सभी ब्लाक में मीटिंग ले चुके हैं | उनके साथ जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद अथवा उनके प्रतिनिधि के तौर पर दिल्ली प्रदेशकांग्रेस कमेटी के डेलिगेट नासिर जावेद मीटिंग में पहुंचे |इसी कड़ी के तहत जिले की आखरी मीटिंग राम नगर ब्लाक में हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए | प्रभारी बदर कुरैशी ,नासिर जावेद और पूर्व विधायक विपिन शर्मा बेहद प्रसन्न दिखे और परमानन्द शर्मा की पीठ थपथपाई | परमानन्द शर्मा नें इतनी भारी संख्या में भीड़ जमा कर पार्टी हाईकमान को यह संदेश दे दिया कार्यकर्ता उनके साथ है | बात करने पर नासिर जावेद नें बताया पूरे जिले में सबसे ज्यादा भीड़ परमानन्द शर्मा की मीटिंग में रही या भजनपुरा ब्लाक में ब्लाक अध्यक्ष शहजाद के यहाँ थी | पार्टी कार्यकर्ताओं की राय और मीटिंगों के आधार पर ही इस बार ब्लाक अध्यक्ष तथा सन्गठन के अन्य पदों पर नियुक्ति करने वाली है |