सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 का शुभारंभ : गौतम गंभीर

0
90

सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 का शुभारंभ : गौतम गंभीर

* वीरेन्द्र सचदेवा थे चीफ गेस्ट

नई दिल्ली ( शिवा कौशिक ) : ढोल नगाड़ों के बीच सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 का शुभारंभ दिनांक 26 नवंबर को हो गया है। ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पहुंचे। ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग के संरक्षक व पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने विरेंद्र सचदेवा का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। मंच पर मौजूद भाजपा शाहदरा के जिला अध्यक्ष संजय गोयल ने सांसद गौतम गंभीर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इनके अलावा मंच पर प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, मयूर विहार जिला अध्यक्ष विजेंद्र धामा, लक्ष्मी नगर से विधायक अभय वर्मा भी मौजूद थे।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत राष्ट्र गान से हुई और उसके बाद सांसद गौतम गंभीर ने उद्घाटन समारोह में आए सभी लोगों को संबोधित किया। गौतम गंभीर ने कहा की मुझे विश्वास है की जितने भी खिलाड़ी इस लीग में चुने गए है वह सभी पूरी ईमानदारी से और पूरी सच्चाई से अपनी प्रतिभा दिखायेंगे। गौतम गंभीर ने आगे सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की सभी पूरे पैशन से खेलना, पूरी कोशिश करना अपनी टीम को जिताने की लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है की सभी ईमानदारी से खेलना और नियमों के तहत खेलना और मैं उम्मीद करता हूं की जो भी टीम सर्वश्रेष्ठ टीम होगी वो जीतेगी। गौतम गंभीर ने आगे ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग को शुरू करने के पीछे के कारण पर बात करते हुए कहा की इस लीग को शुरू करने का मेरा यही मकसद है की सभी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले और मैंने पूरी कोशिश करी है की मैं इस स्टेडियम में खेलने वाले खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान कर सकूं,

इस स्टेडियम में जो फ्लड लाइट्स मैंने लगवाई है वो बिलकुल वैसी है जैसी वानखेड़े स्टेडियम में लगी हुई है। ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सबसे पहले गौतम गंभीर की प्रशंसा करते हुए कहा की अपने क्षेत्र की प्रतिभा को निखारने के लिए और खिलाड़ियों को ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग जैसा इतना शानदार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मंच देने के लिए मैं सांसद गौतम गंभीर की प्रशंसा करता हूं और उन्हें बहुत बहुत बधाई देता हूं क्योंकि हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, कमी है तो उस मंच की जिसके माध्यम से हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को लोगों के आगे दिखा सके और सांसद गौतम गंभीर ने वो ही मंच खिलाड़ियों को दिया जिसके माध्यम से वह अपनी प्रतिभा को निखार भी सकते है और लोगों को दिखा भी सकते है।

वीरेंद्र सचदेवा ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा की 2014 के बाद से लगातार खेलो इंडिया मूवमेंट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों के स्तर को बढ़ाने का काम किया है। खेलो इंडिया मूवमेंट के माध्यम से लगातार खेलों की प्रतियोगिताएं हो रही है और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौका मिल रहा है। वीरेंद्र सचदेवा ने आगे बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों के बजट को भी बढ़ाया, 2022-23 में 3067 करोड़ का बजट पास किया गया और आप सभी को यह बात जान कर खुशी होगी की 2023-24 में खेलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3400 करोड़ का बजट दिया है। वीरेंद्र सचदेवा ने आगे टीम को संबोधित करते हुए कहा की इस लीग में कोई एक टीम जीतेगी लेकिन अन्य सभी टीमों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संदेश है की खेल में हार शब्द नहीं होता, अगर एक टीम जीतती है तो अन्य सभी टीमें कुछ न कुछ सीखती है इसलिए पूरी ईमानदारी और मेहनत से खेलिए और सभी टीमों को बहुत बहुत शुभकामनाएं।

 

सांसद गौतम गंभीर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसके बाद ट्रॉफी का अनावरण किया और फिर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सचदेवा दोनों ने ही मैदान में बल्लेबाजी में अपने हाथ आजमाए। पहला मैच विश्वास नगर डेविल्स और गांधी नगर ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया जिसे विश्वास नगर डेविल्स ने जीता। उद्घाटन समारोह में 26/11 के आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के लिए मौन भी रखा गया। उल्लेखनीय है की ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग 26 नवंबर से ले कर 10 दिसंबर तक चलेगी और 10 दिसंबर को इस लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here