आप पार्टी की योजनाओं को फर्जी बता कठघरे में खड़ा किया अफसरों नें

0
203
आप पार्टी
आप पार्टी की योजनाओं को फर्जी बता कठघरे में खड़ा किया अफसरों नें

आप पार्टी की योजनाओं को फर्जी बता कठघरे में खड़ा किया अफसरों नें

* केजरीवाल का हथियार गिरा औंधे मुहं

– अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली ,सत्तर बसंत देख चुके मांगेराम भारद्वाज वीरवार की सुबह मस्तीमें झूमते हुए गाना गाते आ रहे थे ऐसा सिला दिया मेरे प्यार का ,यार ने ही लूट लिया घर यार का | हमने पूछा सब ठीक तो है पंडित जी आज आपको क्या हो गया ,इस उम्र में राम का नाम लो ये कैसा गाना गाते आ रहे हो ,बोले पत्रकार बाबू खबरे लिखते ही लिखते हो या कभी पढ़ते भी हो ,हमने पूछा ऐसा क्या हो गया ,बोले आज सारे अखबारों में पहले पन्ने पर छपा है आम आदमी पार्टी नें वोटरों को लुभाने के लिए जो महिला सम्मान योजना और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की घोषणा की थी वे फर्जी निकली ,ये मैं नहीं कह रहा रहा दिल्ली की सरकार कह रही है | सरकार के अफसरों की तरफ से अखबारों में ईश्तहार छपा है सावधान इस फर्जीवाड़े से बचकर रहना ,किसी के मांगने से कोई भी दस्तावेज नहीं देना वरना लेने के देने पड़ जायेगें |

मांगेराम नें कहा गाना ना गाऊ तो क्या करूं, हे राम हमने भी जमाना देखा है लेकिन ऐसा फर्जीवाडा कभी नहीं सुना और ना देखा, खुद सरकार में बैठे लोग जनता की आँखों में धूल झोंक रहे है ,फर्जीवाड़ा कर लोगो के डाटा इक्कठे कर रहे हैं ,पत्रकार बाबू हमने तो सुना है इस चक्कर में कई लोगो के तो खाते ही खाली हो गए ,ना बाबा ना हमें नहीं चाहिए ऐसी योजना जो हमारी जिन्दगी भर की कमाई ही गायब हो जाए | दो दिन से हमारे पडोस में रहने वाली धन्नो ,लाडो ,मायावती और ना जाने कौन-कौन हमारे पीछे पड़ी थी पंडित जी हमारे भी फार्म भरवा दो शुक्र है भगवान का हम इस लफड़े में नहीं पड़े ना तो हमने अपना फ़ार्म भरा और ना ही किसी का भरवाया | रूपये खाते में आते या नहीं आते लेकिन बुराई जरुर हमारे खाते में आ जाती | अब आप ही बताईये 11 साल से आप पार्टी की सरकार है आपको किसने रोका था इसे लागू करने से यदि सरकार की मंशा होती तो इसे साल दो साल पहले ही लागू किया जा सकता था ,वाहवाही भी मिलती और वोट भी लेकिन आप की सरकार के अफसरों ही आप की पोल खोल दी अब ना तो वाहवाही मिलेगी और ना ही वोट उलटे आप की पोल और खोल कर रख दी और वो भी किसी और नें नहीं बल्कि आपके मातहत खुद आपके अफसरों नें | अब समझ गए पत्रकार बाबू क्यों गा रहे थे हम यार नें ही घर लूट लिया घर यार का | आज बस इतना ही …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here