दिल्ली की पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में लिप्त है : दीपक गाबा

0
65
दिल्ली की पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में लिप्त है : दीपक गाबा
दिल्ली की पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में लिप्त है : दीपक गाबा

दिल्ली की पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में लिप्त है : दीपक गाबा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : आबकारी घोटाले में जेल भेजे गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नें तो इस घोटाले के तार अपने दो और मंत्रियों से जुड़े होने की बात ईडी को कही  थी लेकिन आज दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी नें यह कहकर और पत्ते खोले की ईडी उन सहित सौरभ भारद्वाज,दुर्गेश पाठक तथा राघव चड्ढा को भी ईडी तलब करेगी से यह साबित होता है पूरी की पूरी दिल्ली सरकार घोटाले में लिप्त है | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के महामंत्री दीपक गाबा का | दीपक गाबा ने कहा की अब ईडी के सामने अरविंद केजरीवाल  द्वारा आबकारी नीति के नाम पर किए गए सबसे बड़े घोटाले का सच सामने आ गया है और अब जब अरविंद केजरीवाल से उनके द्वारा किए गए घोटाले पर सवाल किए जा रहे है तब वह ईडी के सवालों का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं और देंगे भी कैसे आखिर अब अरविंद केजरीवाल खुद तो यह बात स्वीकार नहीं करेंगे ना की पूरा का पूरा घोटाला अरविंद केजरीवाल ने और उनके पूरे मंत्रिमंडल ने मिलकर किया है।

दीपक गाबा ने आगे कहा की ईडी के मुताबिक, केजरीवाल ने ईडी को बताया है की विजय नायर अरविंद केजरीवाल को नहीं बल्कि राज्य सरकार में मंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे जो यह बात साबित करता है की अरविंद केजरीवाल खुद व उनका पूरा ,मंत्रिमंडल इस सबसे बड़े घोटाले में शामिल है। दीपक गाबा ने आगे कहा की मुझे विश्वास नहीं होता की अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ इतना बड़ा धोखा किया, उस राज्य की क्या हालत होगी जिसका जन सेवक खुद अपनी जनता को धोखा  दे। दीपक गाबा ने आगे कहा की मैं अरविंद केजरीवाल और उनके पूरे मंत्रिमंडल से यह सवाल करता हूं की वह राजनीति में जनता की सेवा करने के लिए आए थे या जनता के साथ धोखा करके घोटाला करने और अपने व अपने मंत्रियों की जेबें भरने आए थे | दीपक गाबा ने आगे कहा की जो घोटाला, जो झूठ अरविंद केजरीवाल और उनके पूरे मंत्रिमंडल ने जनता के साथ किया है उसकी कोई माफी नहीं है और ऐसे मुख्यमंत्री और उसके पूरे मंत्रिमंडल के ऊपर कानून के द्वारा उचित कार्यवाही जरूर होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here