कूड़े से आज़ादी अभियान से राजधानी दिल्ली का सुधरेगा सफाई सिस्टम : गुरमीत सिंह सूरा

0
26
गुरमीत सिंह सूरा
कूड़े से आज़ादी अभियान से राजधानी दिल्ली का सुधरेगा सफाई सिस्टम : गुरमीत सिंह सूरा

कूड़े से आज़ादी अभियान से राजधानी दिल्ली का सुधरेगा सफाई सिस्टम : गुरमीत सिंह सूरा

* लोगो की भागीदारी से मजबूती से चलेगा अभियान

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूलमंत्र स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित हो दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार आज़ादी पर्व के मौके पर राजधानी दिल्ली में जो विशेष सफाई अभियान कूड़े से आज़ादी नाम से शुर करने जा रही है उससे दिल्ली की सफाई व्यवस्था सुधरेगी और इस अभियान में दिल्ली की जनता की भागीदारी भी होगी | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के वरिष्ठ नेता पश्चमी जिले के पूर्व सह- प्रभारी गुरमीत सिंह सूरा का | गुरमीत सिंह सूरा कहते हैं दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद सफाई सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए दिल्ली सरकार का यह दूसरा बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है जिससे साफ़ संकेत है दिल्ली की सरकार सफाई सिस्टम को ले कितनी गंभीर है |

गुरमीत सिंह सूरा कहते हैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि देश की आजादी की वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली सरकार “दिल्ली को कूड़े से आजादी- स्वच्छता अभियान” की शुरुआत करने जा रही है. यह विशेष अभियान 1 से 31 अगस्त तक चलेगा. मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में शामिल होकर दिल्ली को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाएं। इस अभियान को सघन रूप से चलाने के लिए दिल्ली सरकार के सभी विभाग अपनी भागीदारी निभाएंगे. अभियान को सफल बनाने के लिए आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, स्कूली व कॉलेज के बच्चों व अन्य संस्थानों को शामिल किया जाएगा. अभियान में जन-भागीदारी को और पुख्ता करने के लिए एक पोर्टल भी शुरू किया जा रहा है |

गुरमीत सिंह कहते है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस अभियान की निगरानी खुद कर रही है उन्होंने “दिल्ली को कूड़े से आजादी- स्वच्छता अभियान” को सफल बनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की, जिसमें इस अभियान की गहन समीक्षा की गई. बैठक में शहरी विकास व शिक्षा मंत्री आशीष सूद, मुख्य सचिव धमेंद्र सहित शहरी विकास विभाग, पीडब्ल्यूडी, दिल्ली नगर निगम, एनडीएमसी, दिल्ली मेट्रो रेल निगम सहित अधिकतर विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि अगस्त माह देश की आजादी के लिए जाना जाता है. हमारी सरकार ने भी निर्णय लिया है कि इस माह “दिल्ली को कूड़े से आजादी” दिलाई जाए. अभियान में जनभागीदारी के अलावा विभिन्न विभागों की सहभागिता के समन्वय को इतना शानदार तरीके से चलाया जाएगा कि लोग वाकई कहें कि अगस्त माह में दिल्ली को ‘कूड़े से आजादी’ मिल गई |

गुरमीत सिंह कहते हैं मानसून के दौरान बरसती पानी से शहर के कई हिस्सों में गंदगी आदि हो जाती है जिसकी सफाई के लिए इस तरह के अभियान की जरूरत भी थी | उन्होंने कहा एक दशक के शासन में आम आदमी पार्टी नें दिल्ली को कूड़े के ढेर में तब्दील कर दिया है लेकिन रेखा गुप्ता सरकार अपने प्रयास से दिल्ली के सफाई सिस्टम को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास कर रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here