तेजस्वी का नीतीश सरकार से सवाल, BPSC का पेपर लीक हो सकता है तो दूसरे संस्थानों का क्या होगा
बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने सवाल उठाया कि अगर बिहार में BPSC परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो सकता है तो फिर दूसरे संस्थानों का क्या हाल होगा, यह समझा जा सकता है. तेजस्वी ने कहा कि BPSC की परीक्षा रद्द होने की वजह से अब 6 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है.
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया
तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि वह छात्रों और नौजवानों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि BPSC प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होना और फिर परीक्षा का रद्द होना अति दुर्भाग्यपूर्ण है