Radhe Shyam का Box Office पर बादशाहत कायम, 200 करोड़ के नजदीक पहुंची प्रभास की फिल्म

0
137

प्रभास और पूजा हेगड़े जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘राधे श्याम’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के रिलीज होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है लेकिन बावजदू इसके साउथ में फिल्म अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हाथों की लकीरें देखकर तकदीर बताने वाले एक ज्योतिष की कहानी पर आधारित फिल्म ‘राधे श्याम’ 11 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म पहले ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और लगातार 200 करोड़ मार्क को टच करने की तरफ बढ़ रही है। डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार के निर्देशक में बनी फिल्म ‘राधे कृष्ण’ एक लव स्टोरी ड्रामा बेस्ड फिल्म है। कोविड के चलते फिल्म को लगातार पोस्टपोन किया जाता रहा था और काफी वक्त तक डिले किए जाने के बाद अब जाकर फिल्म को रिलीज किया गया। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म को तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है, लेकिन फिल्म का हिंदी वर्जन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here