शशी चांदना नें श्याम सुंदर अग्रवाल को राखी बांध की कार्यक्रम की शुरुआत
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : पूर्व महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल द्वारा रक्षा बंधन का भव्य कार्यक्रम विलेज कैफे रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मंडावली की निगम पार्षद शशि चानना ने श्याम सुन्दर अग्रवाल को तिलक कर राखी बांधकर एवम काजू खिलाकर किया,शाहदरा जिला महिला मोर्चा प्रभारी कंचन शर्मा ने पटका पहनाकर सम्मानित दिया एवम राखी बांधी,कार्यक्रम में 146 बहनों ने राखी बांधकर ईश्वर से उनकी लंबी उम्र,स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उन्हें जीवन के हर मोड़ पर सफलता की कामना की।
कार्यक्रम में सभी बहनों ने राखी बांधने के बाद मंगल गीत गाए एवम पूर्व महापौर के साथ नृत्य करते हुए इसे समझो न रेशम का तार भईया,मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया..,फूलो का तारो का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है गीत गाए। श्याम सुन्दर अग्रवाल ने सभी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने भारी बारिश के बाबजूद मेरा मान सम्मान करते हुए बड़ी संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाया,प्रीति जैन का विशेष आभार प्रकट करते हूं जो
हॉस्पिटल से छुट्टी लेकर सीधा मुझे राखी बांधने पहुंची मैं भगवान से सभी बहनों एवम उनके परिवार की सफलता की कामना करता हूं यदि बहने अपने अपने परिवार में खुश है सुखी जीवन जी रही है तो एक भाई के लिए सबसे खुशी की बात है।
श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कोलकाता में डॉक्टर बहन के साथ हुई घटना पर भी दुख व्यक्त करते हुए कहा देश के सभी भाई उसे इंसाफ दिलवाने के लिए कृत्संकल्प लिए हुए है जब तक उस बहन को इंसाफ नही मिलता लड़ाई जारी रहेगी। कार्यक्रम में पूर्व निगम पार्षद कल्पना जैन,शास्त्री पार्क मंडल अध्यक्ष
मीनाक्षी खन्ना,नीरा धीर,पारस कपूर,निशा अग्रवाल,भावना वार्ष्णेय,बबिता जैन,अनिता चौधरी,सौम्या अब्बी,शिवन्या शर्मा, पूजा मेहरा,अनिता गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई |