दिल्ली के दर्दनाक हादसा, डिवाइडर पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, चार की मौत

0
101

दिल्ली में बीती रात सीमापुरी इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। डिवाइडर पर सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। मिली जानकरी के अनुसार कल रात सीमापुरी में डीटीसी डिपो रेडलाइट पार करते समय 1:51 बजे एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे 4 लोगों को कुचल दिया और 2 लोगों को घायल कर दिया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एक को मृत घोषित कर दिया गया और चौथे की प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 52 वर्षीय करीम, 25 वर्षीय छोटे खान, 38 वर्षीय शाह आलम और 45 वर्षीय राहुल है। सीमापुरी पुलिस के मुताबिक कल देर रात जब सड़क पर सन्नाटा हो गया तो कुछ बेघर लोग यहां डिवाइडर पर आकर सो गए। रात में करीब पौने दो बजे नशे में धुत एक ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुआ और अचानक डीटीसी डिपो के रेडलाइट पर अनियंत्रित हो गया। देखते ही देखते उसकी गाड़ी बायीं तरफ झुकी और किनारों पर सो रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक जब तक आसपास के लोग चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे, ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए तेजी से गाड़ी चलाकर फरार हो गया। हालांकि वहां कुछ लोगों ने ट्रक का नंबर नोट कर लिया है। पुलिस ने लोगों के बयान के अधार पर ट्रक चालक का सत्यापन कर रही है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ले ली है। दिल्ली पुलिस का कहना है रकि उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here