संजय गोयल नें लिया संकल्प टूटी सड़कों को कराएंगे ठीक, पब्लिक ट्रांसपोर्ट होगा बेहतर

0
451
संजय गोयल
संजय गोयल नें लिया संकल्प टूटी सड़कों को कराएंगे ठीक, पब्लिक ट्रांसपोर्ट होगा बेहतर

संजय गोयल नें लिया संकल्प टूटी सड़कों को कराएंगे ठीक, पब्लिक ट्रांसपोर्ट होगा बेहतर

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : शाहदरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय गोयल ने संकल्प लिया कि विधायक बनने के बाद उनकी प्राथमिकता शाहदरा विधानसभा की सभी टूटी हुई सड़कों और गलियों को ठीक करना रहेगा साथ ही साथ सीवर और पानी की पाइप लाइन को भी जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेहतर करने के लिए विधानसभा से अधिक से अधिक डीटीसी बसों का संचालन किया जाएगा तथा विधानसभा में स्थित झुग्गी वासियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। संजय गोयल के अनुसार विधानसभा के क्षेत्र वासियों को बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा आयुष्मान योजना, बुजुर्गों को पेंशन तथा क्लस्टर क्षेत्र में ₹5 में अटल रसोई की योजनाओं पर जल्द से जल्द अमल लाया जाएगा | उक्त जानकारी संजय गोयल नें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी |

प्रेस वार्ता को प्रदेश प्रवक्ता और जिला प्रभारी डॉ अनिल गुप्ता तथा जिला अध्यक्ष दीपक गाबा द्वारा भी संबोधित किया गया इस मौके पर शाहदरा विधानसभा के पार्षद पंकज लूथरा, प्रीति , पार्षद प्रत्याशी सागरिका झा , जिला मीडिया प्रभारी विनीत जैन, खेलकूद प्रकोष्ठ संयोजक सतीश लूथरा, गौरव चौधरी, दीपक सहगल सहित अनेक जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे | इससे पूर्व संजय गोयल ने तेजाब मिल, अंबेडकर कैंप ,सोनिया कैंप, राजीव कैंप और आराधक नगर में पदयात्राएं की |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here