कनाडा, चीन को धमकी और नॉर्थ कोरिया से प्यार, डोनाल्ड ट्रंप बोले- किम जोंग स्मार्ट हैं

0
19
किम जोंग
कनाडा, चीन को धमकी और नॉर्थ कोरिया से प्यार, डोनाल्ड ट्रंप बोले- किम जोंग स्मार्ट हैं

Donald Trump-Kim Jong Relation: अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप एक्टिव मोड में हैं. पहले उन्होंने एक्जीक्यूटिव ऑर्डर के जरिए कई बड़े ऐलान किए. उसके बाद उन्होंने ग्लोबल लीडर्स से भी बात की. रूसी राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन युद्ध रोकने की सलाह दी तो ईरान को चेतावनी दी. इस बीच उन्होंने नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग उन से मिलने की भी इच्छा जताई है.

फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया था कि क्या वह नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग उन से बात करने की योजना बना रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं उनसे जरूर मिलूंगा. ट्रंप ने किम जोंग के बारे में कहा कि वह कोई धार्मिक कट्टरपंथी नहीं हैं.

नॉर्थ कोरिया जाकर ट्रंप ने की थी मीटिंग 

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी किम जोंग उन से मुलाकात की थी. ट्रंप खुद चलकर प्योंगयोंग गए थे. ट्रंप पहले भी किम जोंग के साथ अपने रिश्तों को अच्छा बताते रहे हैं. उनका कहना है कि किम जोंग एक समझदार और स्मार्ट व्यक्ति हैं.

नॉर्थ कोरिया से संबंध सुधारना नहीं आसान! 

ट्रंप के लिए किम जोंग से रिश्ता बनाना आसान नहीं है. दरअसल साउथ कोरिया अमेरिका का करीबी सहयोगी है, लेकिन नॉर्थ कोरिया से उसके रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. अगर ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया से संबंध सुधारने की शुरुआत की तो साउथ कोरिया अमेरिका से नाराज हो सकता है.

चीन से रिश्ते सुधारने की बात भी कर चुके ट्रंप  

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से भी रिश्ते सुधारने की बात की थी. अमेरिका के चीन के साथ भी रिश्ते अच्छे नहीं हैं. हालांकि ट्रंप ने कहा था कि वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. चीन से संबंध सुधारने के लिए उन्होंने टिकटॉक से बैन को अस्थायी रूप से हटवा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here