दिल्ली में काम बंद हड़ताल करने की दी चेतावनी दी संजय गहलोत नें

0
101

 

दिल्ली में काम बंद हड़ताल करने की दी चेतावनी दी संजय गहलोत नें

       * अरविन्द केजरीवाल को बताया दलित विरोधी

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) :  करोलबाग स्थित दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने प्रेस वार्ता के दौरान अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल दलित विरोधी है |  संजय गहलोत ने कहा कि कहा कि कोरोना काल त्रासदी में करीब 54 सफाई कर्मचारी शहीद हुए परन्तु आज तक सिर्फ एक कर्मचारी को ही एक करोड़ रुपये की राशि आबंटित की गई है बाकी बचे हुए दूसरे कर्मचारियों के आश्रितों को
एक करोड़ देने की  आयोग की तरफ से सिफारिश की जाती है या स्वयं जाकर मुख्यमंत्री के समक्ष आश्रितों को एक-एक करोड़ देने की बात कही जाती है तो उन्हें 10-10 लाख रुपये देकर भगाने के लिए कहा जाता है| इसी प्रकार दिल्ली सरकार के 2020 के चुनावी मेनिफेस्टो के अनुसार अगर किसी कर्मचारी की ड्यूटी करते समय मृत्यु होने पर एक करोड़ का मुआवजा देने की बात कही गई परंतु पीड़ित परिवार के लोग दर दर की ठोकरें खा रहे हैं

चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार के ही मेनिफेस्टो के अनुसार सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने की बात कही गई परन्तु आज तक एक भी कर्मचारी को भर्ती नही किया गया जबकि हर महीने सैंकड़ो सफाई कर्मचारी रिटायर होते है परन्तु उनकी जगह किसी को भर्ती नही किया जाता बल्कि एग्जिस्टिंग स्टाफ से ही तीन -तीन कर्मचारियों का काम करवाया जाता है जिसका असर सफाई व्यवस्था पर पड़ता है ,अभी हाल में ही ओल्ड राजेन्द्र नगर में घटा दर्दनाक हादसा है .

प्रेसवार्ता के दौरान संजय गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार ने ठेकेदारी पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को पक्का(नियमित) करने का वादा किया परन्तु दिल्ली सरकार   हर मोर्चे पर विफल रही जिसका खामियाजा निरीह सफाई कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा हैसंजय गहलोत ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग में चेयरमैन के अलावा दो मेंबर भी होते है परन्तु पिछले 2 वर्षों से आयोग में  उनके भी पद रिक्त पड़े है जो कि वाल्मीकि समाज के  मौलिकअधिकारों का हनन है संजय गहलोत ने चेतावनी स्वरूप कहा कि अब सिर से पानी ऊपर हो चुका है लिहाजा कर्मचारियों के अधिकारों के लिए सड़क पर उतरने हेतु बाध्य होना पड़ेगा जिसमे धरना प्रदर्शन और हड़ताल  करने पर भी आमादा होना पड़ेगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here