फिर दहली दिल्ली! पति के साथ बाइक पर सवार महिला की गोली मारकर हत्या

0
39

बीवी ने दी '65 तोला सोने' की सुपारी, प्रेमी के साथ मिलकर करा दी प्रॉपर्टी  डीलर पति की हत्या - Gurgaon Wife had given contract with boyfriend gold  property dealer husband murdered

 

फिर दहली दिल्ली! पति के साथ बाइक पर सवार महिला की गोली मारकर हत्या

दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब महिला को अस्पताल लाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया. महिला बाइक पर अपने पति के साथ जा रही थी.

राजधानी दिल्ली में फिर हत्या का मामला सामने आया है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली इलाके में रोड रेज में महिला की गोली मारकर हत्या दी गई. गोकलपुरी फ्लाईओवर के नीचे रोडरेज में स्कूटी सवार ने गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी. मृतका की पहचान सिमरनजीत कौर 25 के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी. तभी गोकुलपुरी इलाके में उसे गोली मार दी गई. जब उसे अस्पताल लाया गया तो मृत घोषित किया गया.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार (31 जुलाई) दोपहर 3.15 बजे हीरा सिंह अपनी पत्नी सिमरनजीत कौर के साथ अपनी बुलेट बाइक पर मौजपुर की तरफ जा रहे थे. हीरा सिंह की गोकुलपुरी फ्लाईओवर के नजदीक एक शख्स से बहस हो गई. इस दौरान दोनों की गाड़िया आपस में लगभग टकरा गईं. जइसके बाद एक शख्स ने नीचे फ्लाईओवर से करीब 30-35 फीट की दूरी से एक गोली चला दी जो सिमरनजीत कौर के सीने के ऊपरी हिस्से में गर्दन के पास लगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here