इलेक्ट्रिक बसें वरदान साबित होंगी दिल्ली के लिए : श्री दत्त शर्मा

0
90

 

इलेक्ट्रिक बसें वरदान साबित होंगी दिल्ली के लिए : श्री दत्त शर्मा

इंधन भी खर्च होगा नाम मात्र को

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली,दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 320 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिस कदम का स्वागत करते हुए घोड़ा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक श्री दत्त शर्मा ने कहा की दिल्ली सरकार का यह कार्य बेहद ही प्रशंसनीय है। श्री दत्त शर्मा ने आगे कहा की दिल्ली सरकार का इलेक्ट्रिक बसों के उद्घाटन का काम कई कारणों से महत्वपूर्ण है। श्री दत्त शर्मा ने बताया की दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों के चलने से पर्यावरण साफ व स्वच्छ रहेगा और दिल्ली के लोगों को शुद्ध हवा मिलेगी। श्री दत्त शर्मा ने आगे बताया की उद्घाटन के बाद दिल्ली सचिवालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैलाश गहलोत ने बताया की यह सभी 12 मीटर लंबी पूरी तरह एयर कंडीशंड इलेक्ट्रिक बसें है जिन्हें डीटीसी द्वारा संचालित किया जायेगा।

श्री दत्त शर्मा ने आगे बताया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैलाश गहलोत ने आगे बताया की इन नई बसों के उद्घाटन के साथ दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तहत चलने वाली बसों की कुल संख्या बढ़कर 7683 हो गई है जो अब तक की सर्वाधिक है, इससे पहले दिल्ली में कभी भी इतनी बसें एक साथ उपलब्ध नहीं थी। श्री दत्त शर्मा ने आगे बताया की इन इलेक्ट्रिक बसों की परिचालन की लागत भी सीएनजी बसों के मुकाबले काफी कम है, एक तरफ जहां 1500 इलेक्ट्रिक बसों के पहले बेड़े की रनिंग कॉस्ट करीब 50 रुपए प्रति किलोमीटर आ रही है जबकि सीएनजी बसों की रनिंग कॉस्ट सब मिलाकर 80-85 रुपए के आस पास है जिस
लिहाज से इलेक्ट्रिक बसें काफी किफायती है। इन इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए डीईआरसी ने अलग से एक स्लैब भी अप्रूव किया हुआ है जिससे चार्जिंग की लागत भी कम आती है। श्री दत्त शर्मा ने आगे कहा की नई इलेक्ट्रिक बसों के शामिल होने से दिल्लीवासियों को आवागमन में अधिक आसानी होगी और दिल्ली के लोगों की उनके निजी वाहनों पर निर्भरता भी कम होगी जिससे वायु प्रदूषण भी कम होगा। श्री दत्त शर्मा ने आगे कहा की दिल्ली सरकार का यह कदम बहुत अच्छा है और इससे ईंधन संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण जैसे लक्ष्य को हासिल करने में भी मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here