हादसे में मरे सूरज के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की संजय गहलोत नें

0
20
संजय गहलोत
हादसे में मरे सूरज के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की संजय गहलोत नें

हादसे में मरे सूरज के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की संजय गहलोत नें

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली जल बोर्ड में अस्थाई सफाई कर्मचारी के पद पर पिछले 3 वर्षों से कार्यरत सूरज पुत्र महेंद्र की चैम्बर में कार्य करने के दौरान जीवन लीला समाप्त हो गई। उक्त जानकारी देते हुए दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत नें बताया कि पूर्वी दिल्ली आनंद विहार थाना के अंतर्गत वही सामने झुग्गी में निवास करने वाला सफाई कर्मचारी सूरज अपने परिवार संग रहता था उसके परिवार माता पिता,, कोमल नाम की पत्नी जो अभी 7-8 महीने से गर्भवती है, एक बेटा भी है।

संजय गहलोत नें बताया कड़कड़ी मोड़ के पास जल बोर्ड प्लांट पर अपनी ड्यूटी पर तैनात जब सूरज अपने मनदीप नामक ठेकेदार के द्वारा बताए गए कार्य को कर रहा था तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। संजय गहलोत ने इस घटना पर गहरा अफसोस व्यक्त करते हुए बताया कि आये दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है परंतु दिल्ली सरकार ने अभी तक कोई ठोस उपाय नही किये हैं,, यहां तक कि कभी किसी मृतक कर्मचारी के परिवार को सांत्वना देने भी नही पहुंचते।

चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा कि उन्होंने मृतक कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ रुपए और पत्नी को पक्की सरकारी नौकरी की सिफारिश की है। संजय गहलोत ने दिल्ली सरकार के वर्ष 2020 मेनिफेस्टो के मुताबिक दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री को एक करोड़ तत्काल देने हेतु कहा है,, साथ साथ दिल्ली जल बोर्ड के सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कारवाई हेतु सम्बंधित उपायुक्त पुलिस को स्टैट्स रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर पेश करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here