भारत में जन्में अंग्रेजी भाषा के प्रसिद्ध और विवादित लेखक सलमान रुश्दी पर आज अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान चाकू से हमला किया गया। हमलावर ने सलमान रुश्दी की गर्दन पर लगभग 10-12 बार चाकुओं से हमला किया। हमले के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कराकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी उनकी स्थिति नाजुक है। मिली जानकारी के अनुसार इस वक़्त डॉक्टर्स की एक टीम उनके गले की सर्जरी कर रही है। अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि हमलावर कौन है। न्यूयॉर्क पुलिस ने छुरा घोंपे जाने की पुष्टि की है और हमलावर अभी हिरासत में है। ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में घटना के तुरंत बाद उपस्थित लोगों को मंच की ओर भागते देखा जा सकता है। जिस समय रुश्दी पर हमला हुआ उस दौरान रब्बी चार्ल्स उस हॉल में ही मौजूद थे जहां रुश्दी को कुछ ही देर में भाषण देना था। रब्बी चार्ल्स ने बताया कि हमलावर पहले उस प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया जहां रुश्दी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। इसके बाद वो रुश्दी के ऊपर चढ़ने की कोशिश करने लगा। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये शख्स करना क्या चाह रहा है। इससे पहले की वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारी कुछ समझ पाते हमलावर ने रुश्दी पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। करीब 20 सेकेंड तक आरोपी ने रुश्दी पर एक के बाद एक करीब 10 से 15 वार किए। वहीं एपी के एक रिपोर्टर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि हमलावर ने रुश्दी पर कम से कम 15 बार वार किया है।





