डॉक्टरों ने कहा राजू श्रीवास्तव की स्थिति काफी गंभीर, दुआओं का दौर जारी

0
100

राजू श्रीवास्तव का ब्रेन लगभग डेड की स्थिति में है। उनका हार्ट भी ठीक से काम नहीं कर रहा है। राजू श्रीवास्तव से मिलने उनके दोस्त और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच रहे हैं। वह 10 अगस्त से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर है। आने वाले कुछ घंटे राजू श्रीवास्तव के लिए क्रिटिकल बताए जा रहे हैं। उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। अभी के लिए उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा है। राजू श्रीवास्तव को एम्स के कार्डियोलॉजी न्यूरो साइंस बिल्डिंग के आईसीयू में भर्ती किया गया है। राजू के परिवार का कहना है कि वह एक फाइटर हैं और वापसी करेंगे। हालांकि, राजू श्रीवास्तव अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं। पिछले आठ दिनों में राजू श्रीवास्तव की तबीयत में न के बराबर ही सुधार देखने को मिला है। राजू श्रीवास्तव के फैंस की चिंताओं को दूर करने के लिए प्रत्येक दिन कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट जारी किया जाता है। 10 अगस्त को कॉमेडियन एवं भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट करने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। राजू श्रीवास्तव भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं। नोएडा में फिल्म सिटी स्थापित करने में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वे अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। हर कोई राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहा है। राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं। वह उनके बिग फैन हैं, ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बाद उनके परिवार ने बिग-बी से कहा कि जो मैसेज उन्होंने राजू के लिए लिखकर भेजे हैं, वह उन्हें रिकॉर्ड करके भेजें ताकि राजू को सुनाए जा सकें। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के लिए तुरंत अपने अंदाज में कई संदेश रिकॉर्ड करके भेजे हैं, इनमें से कुछ में उन्होंने कहा ‘राजू उठो, बस बहुत हुआ’, अभी बहुत काम करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here