“रहाणे को इस सूरत में भी बरकरार रखना चाहिए,” दो पूर्व सेलेक्टरों ने किया अजिंक्य का समर्थन

0
42

“इस सूरत में भी रहाणे को बरकरार रखना चाहिए,” दो पूर्व सेलेक्टरों ने किया अजिंक्य का समर्थन

बुधवार से शुरू होने जा रहे WTC Final में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) करीब 18 महीने बाद फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं।

Ajinkya Rahane रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार

करीब 18 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) फिर से रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. इसमें दो राय नहीं कि 7 जून से खेल जाने वाले WTC Final की भारतीय इलेवन में रहाणे जरूर खेलेंगे. साल 2022 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद चेतेश्वर पुजारा और रहाणे को ड्रॉप कर दिया गया था. इसके बाद पुजारा तो ने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बूते वापसी कर ली थी, लेकिन रहाणे लंबे समय के लिए दूर चले गए थे. बहरहाल, घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल में चौंकाने वाले 82 टेस्ट खेल चुके रहाणे फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. रहाणे का 38.52 का औसत उनके प्रदर्शन में नियमितता के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहता, लेकिन पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा है कि अगर यह अनुभवी बल्लेबाज WTC Final में बेहतर प्रदर्शन करता है, तो उन्हें टीम में बरकरार रखना चाहिए.

प्रसाद ने कहा कि सबसे पहली बात तो यह है कि विदेशी जमीं पर रहाणे का रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा है. उन्होंने हर जगह रन बनाए हैं. जब रहाणे ने अच्छा नहीं किया, तो उन्होंने अपनी जगह गंवा दी, लेकिन पिछले 18 महीनों में उन्होंने बहुत ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेली और बहुत ज्यादा रन भी बनाए हैं. पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि मैं समझता हूं कि अय्यर अच्छा कर रहे थे, लेकिन उनको लगी चोट भारत के लिए वरदान भी साबित हो सकती है. अगर रहाणे अच्छा करते हैं, तो फिर क्यों नहीं उनके बरकरार रखना चाहिए.

प्रसाद ने कहा कि अगर आप बेहतर न करने वाले दूसरे वरिष्ठ खिलाड़ियों को बेहतर ट्रीट कर रहे हो, तो रहाणे के साथ भी ऐसा हो सकता है. अब रहाणे को घरेलू क्रिकेट में बेहतर करने के बाद जगह मिली है. और अगर वह इंग्लैंड में बेहतर करते हैं, तो उन्हें टेस्ट टीम में बनाए रखा जाना चाहिए. वहीं, एक और पूर्व सेलेक्टर और ऑप स्पिनर शरनदीप सिंह ने रहाणे को लेकर कहा कि उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में हमेशा ही बढ़िया प्रदर्शन किया है. अय्यर को लगी चोट के बाद वह अपने मौके का इंतजार कर रहे थे. और अब उन्हें मौका मिला है. आईपीएल में उसकी टाइमिंगको देखकर अच्छा लगा. हमें उनके अनुभव का इस्तेमाल करना चाहिए. और अगर वह स्कोर बनाता है, उन्हें आगे भी खिलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि श्रेयस के फिट होने पर चीजें बदलेंगी, लेकिन फिलहाल रहाणे नंबर पांच पर सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here