प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा इलेक्शन कमीशन चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दे, पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़नी बंद हो जाएंगी
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने इलेक्शन कमीश ने आगामी चुनावों की तारीख घोषित करने की अपील की है। चतुर्वेदी ने कहा कि चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही फ्यूल प्राइस ‘डिरेगुलेशन से रेगुलेशन मोड’ में आ जाएगी। इससे देशवासियों को ईंधन की कीमतों में लगती आग से राहत मिलेगी।
उन्होंने ट्वीट करके कहा.. ‘चुनाव = ईंधन मूल्य कोई वृद्धि नहीं
Requesting Election Commission to please announce the schedule for upcoming state elections immediately, it will automatically move fuel price from deregulation to regulation mode& bring relief to Indians from soaring prices.
Elections=No fuel price rise ? pic.twitter.com/lyIgyozZ9p— Priyanka Chaturvedi?? (@priyankac19) March 26, 2022
उन्होंने ट्वीट करके कहा.. ‘चुनाव = ईंधन मूल्य कोई वृद्धि नहीं।’ पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज भी 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। तेल कंपनियां कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी का भार उपभोक्ताओं पर डाल रही हैं, जिसके चलते पिछले पांच दिन में चौथी बार कीमत में बढ़ोतरी की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है।