अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह ने भी भरा नामांकन, क्यों लिया ऐसा फैसला?

0
41
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह ने भी भरा नामांकन, क्यों लिया ऐसा फैसला?

Parvesh Verma Wife Files Nomination: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह ने भी इसी सीट से अपना नामांकन दर्ज कराया है. बुधवार (15 जनवरी) को स्वाति सिंह ने चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंच कर अपना नामकांन पत्र भरा. इसी के साथ अब स्वाति सिंह अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ अपने पति के सामने भी कैंडिडेट बन गई हैं.

हालांकि, स्वाति सिंह ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने बैकअप कैंडिडेट के तौर पर यह पर्चा भरा है. उन्होंने बताया कि पति प्रवेश वर्मा का नामांकन स्वीकार हो जाने के बाद वह अपना नाम वापस ले लेंगी.

वहीं, प्रवेश वर्मा द्वारा महिलाओं को जूते पहनाए जाने पर भी उनकी पत्नी ने बयान दिया. स्वाति सिंह ने कहा कि प्रवेश वर्मा महिलाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने के आदि हैं.

प्रवेश वर्मा ने भी भरा नामांकन
इससे पहले बुधवार को ही बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश सिंह वर्मा ने भी नई दिल्ली सीट से नामांकन कर दिया है. वह इस सीट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रहे हैं. पर्चा भरने से पहले प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पूरे लाव-लश्कर के साथ यात्रा निकाली और उनके साथ कई समर्थक साथ पहुंचे. पदयात्रा निकालने से पहले प्रवेश वर्मा ने मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए.

अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
इस दौरान प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व सीए अरविंद केजरिवाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को लूटा और उनके सपने बेचने का काम किया है. उन्होंने दिल्ली को बर्बाद किया है. आज दिल्ली में इतना प्रदूषण है, सांस लेने के लिए हवा नहीं है, पीने के लिए यमुना में शुद्ध पानी नहीं है.”

अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब
वहीं, प्रवेश वर्मा के महिलाओं को जूते पहनाने के मामले पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली की जनता को खरीदना चाहती है. बीजेपी को लगता है कि केवल जूते बांट देने से वो दिल्ली के लोगों को खरीद लेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here