विधानसभा चुनावों में बम्पर जीत दर्ज करेगी भाजपा : दीपक गाबा

0
41
दीपक गाबा
विधानसभा चुनावों में बम्पर जीत दर्ज करेगी भाजपा : दीपक गाबा

विधानसभा चुनावों में बम्पर जीत दर्ज करेगी भाजपा : दीपक गाबा

* विकास के नए युग की शुरुआत करना चाहती है जनता

नई दिल्ली ( शिवा कौशिक ) : दिल्ली में बंपर जीत दर्ज करेगी भारतीय जनता पार्टी | ऐसा कहना है भाजपा शाहदरा जिले के महामंत्री दीपक गाबा का। वीर अर्जुन से दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए दीपक गाबा ने कहा कि अबकी बार दिल्ली में भाजपा बंपर जीत हासिल करते हुए अपनी सरकार बनाएगी। दीपक गाबा ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है, दिल्ली की जनता भाजपा को दिल्ली में लाना चाहती है क्योंकि जो आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता पर राज कर रही है उसने अपने कुशासन और अपने भ्रष्टाचार से इस बात को साबित कर दिया है कि वह सिर्फ नाम की ही आम आदमी पार्टी है वैसे तो उसका असली काम जनता के साथ धोखा करना और घोटाले करके अपने मंत्रियों की जेबों को भरना है। दीपक गाबा ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता पिछले 10 सालों से पीड़ित है, परेशान है और अब दिल्ली की जनता दिल्ली में विकास के एक नए युग की शुरुआत करना चाहती है जिसके लिए दिल्ली की जनता भाजपा को दिल्ली की कमान देना चाहती है।

दीपक गाबा ने कहा कि दिल्ली की जनता को भाजपा पर भरोसा है कि जिस तरह से भाजपा ने पूरे देश में जनहित के कार्य किए हैं उसी तरह से भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में भी जनहित के कार्य करेगी और दिल्ली का जो विकास भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज पार्टी आम आदमी पार्टी की वजह से रुका हुआ था उस विकास को फिर से शुरू करेगी। दीपक गाबा ने आगे कहा की अब वक्त आ गया है कि दिल्ली में 10 सालों से झूठ का, भ्रष्टाचार का, धोखाधड़ी का, घोटालेबाजी का जो खेल आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के साथ खेल रही है दिल्ली की जनता को उससे छुटकारा मिले और दिल्ली की जनता को पिछले 10 सालों में जो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए थी जिनसे दिल्ली की जनता वंचित रही वह मूलभूत सुविधाएं दिल्ली की जनता को मिले और वो सिर्फ भाजपा ही दे सकती है इसलिए दिल्ली में अबकी बार बंपर जीत की तरफ बढ़ रही है भारतीय जनता पार्टी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here