पूनम सिंह बनी अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत की राष्ट्रीय अध्यक्ष
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राष्ट्र व्यापी सामाजिक संगठन अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज सर्वसम्मति से प्रमुख समाज सेविका पूनम सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष(महिला मोर्चा)मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंदर चौधरी ने कहा कि समाज सेविका के रूप में पूनम सिंह का कार्य सराहनीय है । उन्होंने कहा कि पूनम सिंह द्वारा किये गए कार्यों से संगठन को मजबूती मिलेगी और महिलाएं भी अपने अधिकारों के प्रति अधिक जागरूक होकर समाज मे बढ़ चढ़कर कार्य करेंगी।
नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला मोर्चा) पूनम सिंह ने महापंचायत के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सर्वप्रथम दिल्ली में वर्तमान सरकार द्वारा दलित समाज की अनदेखी को बर्दाश्त नही किया जाएगा । पूनम सिंह ने कहा कि ठेकेदारी के तहत दिल्ली सरकार के स्कूलों में कार्य कर रहे सफाई कर्मचारी एवं गार्ड्स को बंधुआ मजदूरों की तरह कार्य करने हेतु विवश किया जाता है एवं वेतन लेने हेतु प्रत्येक महीने स्कूलों में हड़ताल करनी पड़ती है तब कहीं जाकर वेतन मिलता है। दिल्ली सरकार की भर्त्सना करते हुए कहा कि इन सबके लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार ज़िम्मेदार है ,जिसका असली चेहरा अब समाज के सामने लाया जाएगा । उन्होंने कहा कि ये हमारे पीड़ित कर्मचारियों की ही बद्दुआ है कि शोषणकर्ता आज जेल की सलाखों के पीछे हैं ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के मुख्य संरक्षक एवं दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने बताया कि दिल्ली में विभिन्न विभागों में कार्यरत सफाई कर्मचारी अपनी ज्वलंतशील मांगो के पूरा न होने के चलते आक्रोशित है जिसका केवल एक ही उपाय है कि सभी एकजुट होकर संघर्ष करें । संजय गहलोत ने आह्वान किया अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत द्वारा एकजुट होकर कौम हित मे कार्य करके अधिकार दिलाएंगे। संगठन की अन्य नियक्तियों में अमित टांक को अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश, अनिता बालगुहेर को अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश(महिला मोर्चा) एवं पूजा डुलगच को पदोन्नत करते हुए राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। मीटिंग में शेरसिंह वाल्मीकि, श्रीपाल, विनोद, तरुण उज्जैनवाल, राखी ,सूरज इत्यादि भी मौजूद रहे