सीएम नीतीश की वापसी पर आरसीपी सिंह की दो टूक, बोले- ‘कई बार हमने कहा है…’ 

0
93

एनडीए में सीएम नीतीश की वापसी पर आरसीपी सिंह की दो टूक, बोले- ‘कई बार हमने कहा है…’ 

आरसीपी सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. वहीं, सोमवार को उन्होंने सीएम नीतीश की एनडीए में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया.

बिहार शरीफ के पटेल नगर नईसराय में सोमवार को बीजेपी (BJP) की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की एनडीए (NDA) में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर कई बार हमने कहा है कि उनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है. किसी को कोई कब पार्टी में लेता है? जब वह मजबूत हो, वो (नीतीश कुमार) तो कंप्लीट लायबिलिटी हैं, मैं तो बोलता हूं कि वो चलते फिरते एंब्रेसमेंट हैं.

नीतीश कुमार के दबाव में कोई आने वाला नहीं है- नीतीश कुमार

आरसीपी सिंह ने कहा कि आप जरा सोचिए बिहार की जनता ने जब एनडीए के रूप में वोट दिया था, लेकिन एनडीए के साथ क्या किया? किस प्रकार का बर्ताव करते हैं और किस प्रकार का भाषा का प्रयोग करते हैं? नीतीश कुमार को एनडीए के मान और सम्मान की चिंता हो रही है. नीतीश कुमार के दबाव में कोई आने वाला नहीं है. एनडीए क्यों दबाव में आएगा? एनडीए की 2019 में जो स्थिति थी उससे ज्यादा सीट 2024 में आएगी. लोकसभा चुनाव 2024 में 2019 से ज्यादा हमारे प्रधानमंत्री ताकतवर होंगे.

बिहार में रोजगार की चर्चा नहीं हो रही है’

बीजेपी नेता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के चलते हमलोग सब बिहार के लोग मजाक के पात्र बन गए हैं. मुख्यमंत्री का पद गरिमा का पद है. यह सीरियस का पद है. वो ऐसा इसलिए करते हैं ताकि बिहार की जनता का ध्यान भटके. बिहार में रोजगार की चर्चा नहीं हो रही है. सिर्फ और सिर्फ चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार एनडीए में जा रहे हैं या नहीं? नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं या नहीं? बिहार में ये चर्चा हो रही है. कुछ महीनों का बस बात है आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का है, तब फिर से बिहार जहां था वहां पहुंचेगा. आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में अभी कोई सरकार नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here