महाराष्ट्र में बारिश के कहर से अब तक 99 लोगों की मौत, NDRF की 14 टीमों ने संभाला मोर्चा

0
195

महाराष्ट्र में भारी बारिश से हालात बदतर हैं। बारिश के कहर से बिगड़े हालात से निपटने के लिए कुल 14 एनडीआरएफ की टीमों और एसडीआरएफ की 6 टीमों को तैनात किया गया है। पिछले 24 घंटों में 4 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 99 पहुंच गई है और 181 जानवरों की मृत्यु हुई है। 7,963 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरण किया गया है। वहीं, महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन पालघर, पुणे और सतारा ज़िले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश का प्रभाव जानवरों पर भी बुरी तरह पड़ा है। अब तक 181 जानवरो की मौत हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज मुंबई, ठाणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, रायगढ़,नाशिक, कोल्हापुर, अकोला, नागपुर में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पालघर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया है। राज्य में बाढ़ के चलते 249 गांव प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश से वर्धा नदी उफान पर है। इस कारण महाराष्ट्र और तेलंगाना को जोड़ने वाली सड़क तालाब बन गई है। वहीं सीएम शिंदे बाढग्रस्त इलाकों पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। महाराष्ट्र के अलावा गुजरात के 8 ज़िलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में शामिल है- जूनागढ़, भावनगर, नवसारी, सूरत, तापी, वलसाड आदि में बारिश तेज़ हो रही है या होने वाली है। आपदा प्रबंधन मंत्री ने जानकारी दी है कि इन ज़िलों के आस-पास जगहों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here