‘आखिर किस हैसियत से सुरक्षा और सुविधा…’, केजरीवाल के विपश्यना जाने पर BJP ने उठाए सवाल

0
11
केजरीवाल
'आखिर किस हैसियत से सुरक्षा और सुविधा...', केजरीवाल के विपश्यना जाने पर BJP ने उठाए सवाल

Delhi News: दिल्ली चुनाव में हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब पहुंचे हैं. लाव-लश्कर के साथ अरविंद केजरीवाल की यात्रा पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बता दें कि होशियारपुर के विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में पूर्व मुख्यमंत्री साधना करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री लंबे चौड़े काफिले के साथ होशियारपुर पहुंचे हैं. बीजेपी नेताओं को अरविंद केजरीवाल का तामझाम पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा कि आम आदमी की राजनीति का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल खुद महंगी गाड़ियों और 100 कमांडो के सुरक्षा घेरे में घूम रहे हैं.

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल के काफिले और सुरक्षा घेरे पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “राजनीति में एंट्री के बाद अरविंद केजरीवाल वैगन आर से घूमते थे और कहते थे कि कोई सुख सुविधा नहीं लूंगा. आज वैगन आर गायब हो चुकी है. विपश्यना जाने के लिए दर्जनों गाड़ियों का काफिला चल रहा है.” मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के काफिले में दर्जनों गाड़ियां, पंजाब पुलिस के 100 से ज्यादा कमांडो और पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं.

बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर लगाए आरोप

सिरसा ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल विपश्यना के लिए गए हैं तो उनको महंगी महंगी गाड़ियों और सुरक्षा घेरे की क्या जरूरत है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ना तो पंजाब सरकार में मंत्री हैं ना ही उनको कोई सुरक्षा मिली हुई है. ऐसे में किस हैसियत से सुरक्षा घेरा और सुविधा मुहैया कराई जा रही है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को सुरक्षा सुविधा पर पंजाब की जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है.

‘सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं AAP प्रमुख’

बता दें कि बीजेपी आम आमदी पार्टी की राजनीति पर सवाल खड़े करती रही है. सत्ता में आने से पहले अरविंद केजरीवाल के वादे को याद दिलाया जा रहा है. अब एक बार फिर बीजेपी अरविंद केजरीवाल पर सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here