जबलपुर में महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में कैश डालने पहुंचे कर्मचारियों पर नकाबपोश लुटेरों ने की फायरिंग, 40 लाख लूटे
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित गोरा बाजार में महाराष्ट्र बैंक के एक एटीएम के कैश डालने आए दो कर्मचारियों सहित चार लोगों पर नकाबपोश लुटेरों ने फायरिंग की और करीब 40 लाख रुपए लूटकर भाग गए। लुटेरों ने छह राउंड फायरिंग की जिसमें एक गार्ड की मौत हो गईऔर दो लोग घायल हो गए। फरार लुटेरों की पहचान नहीं हो सकी है। जबलपुर में महाराष्ट्र बैंक का गोरा बाजार थाना क्षेत्र में तिलहरी इलाके में एक एटीएम है।
कुछ देर पहले एक नकाबपोश पहुंचा
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के इस एटीएम में कैश जमा करने कैश लाने वाली वाहन से दो लोग उतरे थे। मगर एटीएम में कैश लाने वाली वाहन के पहुंचने के कुछ देर पहले एक नकाबपोश पहुंचा और वह कैश लाने वाले लोगों का इंतजार करता रहा। उसका एक साथी एटीएम के बाहर बाइक पर इंतजार कर रहा था। कैश वाहन के कुछ देर पहले एटीएम में घुसे बदमाश ने जैसे ही कैश की पेटी लेकर आते हुए दो युवकों को देखा तो वह बाहर आया और दोनों को गोली मार दी। इसके अलावा गार्ड पर भी गोली चलाते हुए वह बाइक से भाग गए।
कैश की पेटी के साथ आए कर्मचारियों पर गोली दागी
कैश वाहन के कुछ देर पहले एटीएम में घुसे बदमाश ने जैसे ही कैश की पेटी लेकर आते हुए दो युवकों को देखा तो वह बाहर आया और दोनों को गोली मार दी। इसके अलावा गार्ड पर भी गोली चलाते हुए वह बाइक से भाग गए। गार्ड राजबहादुर पटेल की मौत हो गई तथा कैश लाने वाले दो कर्मचारियों को सीने पर गंभीर चोट आने से वे वहीं गिर गए। उन्हें घायल हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना की जानकारी लगते ही गोरा बाजार थाना प्रभारी सहदेव राम साहू सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश शुरू की। साथ ही शहर की नाकाबंदी भी कर संदिग्धों को पकड़ने का प्रयास किया गया।