बिहार में आम खाने की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, वीडियो को देख लोगों में बढ़ी दिलचस्पी

0
80

बिहार में हुई आम खाने की प्रतियोगिता, थाली भर-भर आम खाते दिखे लोग, Video देख मुंह में आ जाएगा पानी

यह प्रतियोगिता बागवानी निदेशालय, कृषि विभाग द्वारा आयोजित की गई थी और 18 जून तक तीन दिनों तक चली.

यह कहना काफी सुरक्षित है कि भारत में ज्यादातर आबादी के लिए आम उनका पसंदीदा फल है. गर्मी के मौसम में यह फल व्यापक रूप से उपलब्ध होता है और लोग इसकी विभिन्न किस्मों का आनंद लेना पसंद करते हैं. जब हम इस पर बात कर ही रहे हैं, तो आइए हम आपको बिहार (Bihar) में आयोजित एक आम खाने की प्रतियोगिता के बारे में बताते हैं. प्रतियोगिता बिहार के पटना में राज्य स्तरीय आम उत्सव (mango festival) का एक हिस्सा थी.

आकाशवाणी समाचार द्वारा ट्विटर पर किया गया शेयर

यह प्रतियोगिता बागवानी निदेशालय, कृषि विभाग द्वारा आयोजित की गई थी और 18 जून तक तीन दिनों तक चली. प्रतियोगिता का आयोजन पश्चिम चंपारण के बेतिया में किया गया था और इसका एक वीडियो आकाशवाणी समाचार द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया था.

क्लिप में कई प्रतियोगियों को बड़े चाव से आम खाते हुए देखा जा सकता है. उनके सामने फलों से भरी एक थाली थी और उन्हें एक निश्चित समय पर इसे खत्म करना था.

ज्ञान भवन में आम उत्सव सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में आम की कई विदेशी किस्में प्रदर्शित की गईं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here