महाराष्ट्र में कल होगा फ्लोर टेस्ट, शिंदे का दावा सभी बागी विधायक के साथ पहुंचेंगे मुंबई

0
176

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कल होगा फ्लोर टेस्ट। कल महाविकास अघाड़ी सरकार को अपना बहुमत साबित करना होगा। अगर एमवीए इसमें फेल हो जाती है तो फिर नई सरकार का गठन किया जाएगा। बीती रात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सरकार के अल्पमत में होने की बात कही थी। साथ ही उनसे यह मांग की थी कि सरकार को बहुमत परीक्षण करने के लिए बुलाया जाए। जिसके बाद कल यह बहुमत परीक्षण किया जाएगा। सभी बागी विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे कल मुंबई पहुंचेंगे। वहीं, अब से कुछ देर पहले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायक गुवाहाटी के होटल से कामाख्या देवी मंदिर के लिए रवाना हुए। एकनाथ शिंदे ने अन्य विधायकों के साथ गुवाहाटी में स्थित कामाख्या देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसी बीच बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने मीडिया के समक्ष आकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कल महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले बहुमत परीक्षण में वह अपने तमाम समर्थक विधायकों के साथ मौजूद रहेंगे। शिंदे ने कहा, ‘‘मैं महाराष्ट्र की खुशी और समृद्धि के लिए कामाख्या मंदिर गया. मैंने मां कामाख्या का आशीर्वाद लिया.’’ उनके अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर बागी विधायक ने कहा, ‘‘हम आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कल मुंबई लौटेंगे.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here