प्रयागराज के आसपास के जिलों में लगा लंबा जाम, अखिलेश यादव ने योगी सरकार से की बड़ी मांग

0
21
अखिलेश यादव
प्रयागराज के आसपास के जिलों में लगा लंबा जाम, अखिलेश यादव ने योगी सरकार से की बड़ी मांग

सीएम योगी का दिल्ली दौरा रद्द

महाकुंभ में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में होने वाली आज और कल की सभाओं को रद्द कर दिया है. सीएम कल प्रयागराज जा सकते हैं.

स्वयंसेवी संस्थाओं से अखिलेश की बड़ी अपील

अखिलेश यादव ने लिखा कि हम उप्र की दयालु जनता व स्वयंसेवी संस्थाओं से हम आग्रह करते हैं कि वो अपने गाँव-बस्ती-शहर में जाम में फँसे श्रद्धालुओं के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था करें. सरकार को इस तरह के बड़े प्रबंधन के लिए स्वयं तैयार रहना चाहिए था लेकिन न तो सरकार अब ऐसा कर सकती है और न ही उनकी तरफ़ से ऐसा करने की कोई संभावना दिख रहा है. ऐसे गंभीर हालातों में श्रद्धालुओं की सेवा करना भी महाकुंभ के पुण्य से कम नहीं है. हम सबको अपनी-अपनी सामर्थ्य और क्षमता के अनुरूप आगे आकर जन-सेवा के इस महायज्ञ मे शांतिपूर्वक अनाम सहयोग करना चाहिए.

प्रयागराज में भगदड़ दुर्भाग्यपूर्ण, श्रद्धालु अफवाह पर ध्यान न दें: महंत राजू दास

मेला क्षेत्र की भगदड़ में कई श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. राजनीतिक दिग्गज से लेकर संत महात्मा तक लोगों को धैर्य रखने की सलाह दे रहे हैं. अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की.महंत राजू दास ने कहा, यह जो घटना हुई है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम अपील करना चाहते हैं कि जिस भी श्रद्धालु को जहां पर जगह मिल रही है, वहां पर जाकर स्नान करे. इसके साथ ही साथ अफवाह पर ध्यान न दें. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि स्नान करने के बाद घर लौट जाएं. भव्य कुंभ में सब कुछ ठीक है, सब कुछ नियंत्रण में है.

रेलवे प्रशासन ने आज 190 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई

उत्तर मध्य रेलवे CPRO शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, “मौनी अमावस्या का पावन पर्व है, स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु रेलवे परिसर की ओर आ रहे हैं. अब धीरे-धीरे भीड़ रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ रही है. हमने दोपहर 12 बजे तक लगभग 50 उत्तर मध्य रेलवे, 13 उत्तर रेलवे और 20 पूर्वोत्तर रेलवे के माध्यम से कुल 80 से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन किया है. रेलवे प्रशासन ने आज 190 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है ताकि लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here