अधीर रंजन के खिलाफ पैरवी करने पहुंचे पी चिदंबरम पर वकीलों ने निकाला गुस्सा

0
232
अधीर रंजन के खिलाफ पैरवी करने पहुंचे पी चिदंबरम पर वकीलों ने निकाला गुस्सा
अधीर रंजन के खिलाफ पैरवी करने पहुंचे पी चिदंबरम पर वकीलों ने निकाला गुस्सा

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के लिए बहुत असहज स्थिति बन गई। वह कोलकाता हाई कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान दर्जनों वकीलों ने उन्हें घेर लिया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। वकीलों ने उनके साथ अभद्रता की और यहां तक का कि ‘हम तुम पर थूकते हैं।’ वकीलों ने चिदंबरम से कहा कि वह टीएमसी के एजेंट बन गए हैं। मामला कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की पीआईएल से जुड़ा है। पी चिदंबरम इसके विरोध में हाई कोर्ट पहुंचे थे। अधीर रंजन चौधरी इस समय पश्चिम बंगाल में कांग्रेस प्रभारी हैं और लोकसभा सांसद हैं।

पीआईएल के खिलाफ कंपनी की तरफ से पेश हुए पी चिदंबरम

वकीलों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम के खिलाफ यह प्रदर्शन तब किया जब वह कलकत्ता हाई कोर्ट से बाहर निकल रहे थे। प्रदर्शनकारी वकीलों ने यह दावा किया कि चिदंबरम कांग्रेस पार्टी की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनका कंपनी की ओर से अदालत में पेश होना उचित नहीं है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर चौधरी ने पश्चिम बंगाल बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के मेट्रो डेयरी के शेयरों की बिक्री निजी कंपनी को करने को अदालत में चुनौती दी है। अधीर रंजन की इस पीआईएल के खिलाफ कंपनी की तरफ से पी चिदंबरम पेश हुए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here