German Badminton Open 2022: लक्ष्य सेन पहुंचे सेमीफाइनल में, किदाम्बी श्रीकांत हारकर हुए बाहर

0
123

विश्व चैंपियनशिप के ब्रोंज मेडलिस्ट लक्ष्य सेन ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए आज जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली जबकि किदाम्बी श्रीकांत ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन से सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गए।

जनवरी में इंडिया ओपन में अपना पहला सुपर 500 खिताब जीतने वाले 20 वर्षीय सेन ने हमवतन एचएस प्रणय को 39 मिनट तक चले मैच में 21-15, 21-16 से हराया। विश्व में 14वें नंबर के खिलाड़ी सेन ने इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी 24वें नंबर के प्रणय को पराजित किया था। सेन सेमीफाइनल में शनिवार को शीर्ष वरीयता प्राप्त एक्सेलसन से भिड़ेंगे जिन्होंने श्रीकांत को 35 मिनट में 21-10, 23-21 से पराजित किया।

श्रीकांत हारकर हुए बाहर

श्रीकांत की यह एक्सेलसन के हाथों लगातार छठी हार है। भारत की उम्मीदें अब युवा सेन पर टिकी हैं। अल्मोड़ा के रहने वाले इस खिलाड़ी ने गुरुवार को दूसरे दौर के मैच में इंडोनेशिया के चौथी वरीयता प्राप्त एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग पर 21-7, 21-9 से शानदार जीत दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here