कुलदीप कुमार बड़े मार्जन से जीतेगें लोकसभा का चुनाव : सुभाष लाला

0
134
कुलदीप कुमार बड़े मार्जन से जीतेगें लोकसभा का चुनाव : सुभाष लाला
कुलदीप कुमार बड़े मार्जन से जीतेगें लोकसभा का चुनाव : सुभाष लाला

कुलदीप कुमार बड़े मार्जन से जीतेगें लोकसभा का चुनाव : सुभाष लाला

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : पूर्वी दिल्ली लोकसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप कुमार बड़े अन्तराल से लोकसभा चुनाव जीतेगें | यह कहना है विशवास नगर वार्ड से आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र लाला का | सुभाष चन्द्र लाला कहते हैं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल नें बहुत सोच समझ कर जमीनी नेता कुलदीप कुमार को पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाया है | सुभाष लाला कहते हैं कुलदीप कुमार धरातल पर कार्य करते हैं उन्होंने अपने निगम पार्षद कार्यकाल में जनता की जमकर सेवा की | जिसे देखते हुए पार्टी नें उन्हें विधानसभा का टिकिट दिया और उन्होंने विधायक के नाते भी जनहित में कार्य किये जो आज भी जारी है उनकी कार्यप्रणाली को देखते हुए ही पार्टी नें उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है | सुभाष लाला कहते है क्षेत्र की जनता कुलदीप कुमार को अपार स्नेह करती है दूसरी ओर भाजपा सांसद गौतम गंभीर अपने कार्यकाल के दौरान अपने क्षेत्र में आये ही नहीं और ना ही वे अपने कार्यालय में लोगो से मिलते थे | लिहाजा लोग इस बार सहज उपलब्ध सांसद को चुनना चाहेगें और कुलदीप कुमार उस नजरिये से फिट बैठते हैं | सुभाष लाला कहते हैं कुलदीप कुमार क्षेत्र में ही निवास करते हैं और लोगो के सुख दुःख में शामिल रहते हैं उन्हें हर तबके के लोगो का समर्थन मिलेगा खास तौर से गरीब वर्ग उनकी उम्मीदवारी से बेहद प्रसन्न दिख रहा है जिसे देखते हुए वे कह सकते हैं कुलदीप कुमार की जीत का अन्तराल लाखों में होगा | लोग गरीब के बेटे को संसद भेजना पसंद करेगें ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके |

सुभाष लाला कहते हैं लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बड़ी जीत के साथ सरकार बनाएगा और भाजपा के प्रोपेगंडा का अंत हो जाएगा | सुभाष लाला कहते हैं भाजपा देश की जनता को हर मुद्दे पर गुमराह करती है और भाजपा के नेताओं को इस काम में महारत हासिल है सुभाष कहते हैं भाजपा को अच्छे से मालूम है इस बार उनकी सरकार नहीं बनने जा रही बावजूद इसके हल्ला मचाया जा रहा है इस बार चार सौ के पार | असलियत तो यह है इस बार भाजपा बुरी तरह से हार रही है और हल्ला मचाने से कुछ हासिल नहीं होने वाला |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here