जम्मू-कश्मीर के बडगाम एनकाउंट में मारा गया राहुल भट के हत्यारे

0
125

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकी लतीफ राठर को एनकाउंटर में मार गिराया। लतीफ कश्मीर में कई हत्याओं को अंजाम दे चुका है। इसमें कश्मीरी पंडित राहुल भट और अमरीन भट भी शामिल हैं। कश्मीर एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि इनपुट मिला था कि लतीफ राठर समेत आतंकी संगठन लश्कर के तीन आतंकी बडगाम में छिपे हुए हैं। तीनों आतंकी मारे जा चुके हैं। आतंकियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं। इससे पहले पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज सुबह बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले में खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। आतंकियों ने 12 मई को पीएम पैकेज के तहत नियुक्त कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की चाडूरा तहसील कार्यालय में घुसकर हत्या कर दी थी। इसके बाद घाटी में कार्यरत अल्पसंख्यक कर्मियों ने कश्मीर से बाहर तैनाती की मांग शुरू कर दी।साथ ही ज्यादातर कर्मचारी जम्मू चले आए। सुरक्षित स्थान पर तैनाती की मांग को लेकर वे आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि अब वे घाटी नहीं जाएंगे क्योंकि वहां सुरक्षित माहौल नहीं है। कश्मीरी पंडित कर्मचारी की हत्या के बाद गृह मंत्री ने दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक कर पंडितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की हिदायत दी। आतंकियों ने बडगाम में 25 मई को टीवी कलाकार अमरीन भट की उनके घर में घुस कर हत्या कर दी थी। हमले के दौरान उनका 10 वर्षीय भतीजा हाथ में गोली लगने से घायल हो गया था। मई महीने में आतंकियों ने कई नागरिकों की लक्षित हत्याओं को अंजाम दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here