प्रदूषण से निपटने में नहीं अपना कुनबा मजबूत करने में है केजरीवाल की दिलचस्पी : गुरमीत सिंह सूरा

0
70
गुरमीत सिंह सूरा
प्रदूषण से निपटने में नहीं अपना कुनबा मजबूत करने में है केजरीवाल की दिलचस्पी : गुरमीत सिंह सूरा

प्रदूषण से निपटने में नहीं अपना कुनबा मजबूत करने में है केजरीवाल की दिलचस्पी : गुरमीत सिंह सूरा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली का पानी और हवा दोनों जहरीला हो चुके हैं आलम यह है कि अरविन्द केजरीवाल और आतिशी की तथाकथित वर्ल्ड लेवल की दिल्ली में लोगो को ना तो पीने के लिए साफ़ पानी ही मिल रहा है और ना ही सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के वरिष्ठ नेता सरदार गुरमीत सिंह सूरा का | गुरमीत सूर का कहना है अरविन्द केजरीवाल को केवल यह चिंता है कि अपने कुनबे को कैसे मजबूत किया जाए | उन्हें दिल्ली की जनता से कुछ लेना देना नहीं है | गुरमीत सूर कहते हैं गत दिनों उन्होंने कांग्रेस के जुबेर अहमद को अपनी पार्टी में शामिल किया तो अगले दिन ही उन्होंने भाजपा में भी सेंधमारी की | श्री सूर कहते हैं अरविन्द केजरीवाल का मकसद केवल दिल्ली की सत्ता पर बने रहना है जिसके चक्कर में उनका ध्यान केवल खुराफातों पर है ना कि दिल्ली की समस्याओं पर |

गुरमीत सूरा कहते हैं दिल्ली की जनता अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी की असलियत समझ चुकी है | जनता अब आम आदमी पार्टी के झांसे में नहीं आने वाली |ईमानदारी का चोला ओढ़ दिल्ली की जनता को गुमराह कर तीन बार दिल्ली की सत्ता हथियाने वाले केजरीवाल और उनकी सरकार नें भ्रस्टाचार और धोखे के अलावा और दिया ही क्या हो | जिस पार्टी के आधे से ज्यादा विधायक अपराधिक मामलों की जांच के घेरे में हों ,जिस सरकार के आधे मंत्री,उप मुख्यमंत्री और खुद मुख्यमंत्री भ्रस्टाचार के आरोप में जेल जा चुके हों वह पार्टी ईमानदारी का ढोल कैसे पीट सकती है | काठ की हांडी बार -बार नहीं चढ़ा करती | हरियाणा की जनता नें सभी सीटों पर आप पार्टी की जमानत जब्त कर इन्हें आईना दिखा दिया है और इसी तरह दिल्ली की जनता भी इन्हें विदा करने के मूड में है |

गुरमीत सूरा कहते हैं बार-बार बिजली पानी मुफ्त की केजरीवाल की बयानबाजी अब जनता आने वाली नही है। दिल्ली वालों की समझ में आ गया है कि 11 वर्षों में बिजली की दर दोगुनी हो चुकी है और स्वच्छ पानी आज तक नही मिला है, लोगों गंदा और दूषित पानी मिल रहा है। जिसके चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं | टूटी सड़के, जाम नाले और नालियां, बदहाल गलियां, झुग्गी झोपड़ी, कच्ची, अनाधिकृत, पुनर्वास कॉलोनियों, मलीन बस्तियों में बदहाली किसी से छिपी
नही है। उन्होंने कहा कि बस में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री, पानी फ्री, बिजली फ्री, शिक्षा फ्री, इलाज फ्री, तीर्थ यात्रा फ्री की रेवड़ी बांटने के बावजूद भी दिल्ली की जनता दुखी क्यों है, परेशान क्यों है क्या केजरीवाल या आम आदमी पार्टी की दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी के पास इसका जवाब है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here