मूवी माफिया को लेकर एक बार फिर भड़की कंगना रनोट, कहा- ‘इस शुक्रवार 200 करोड़ हो जाएंगे राख’

0
94
मूवी माफिया को लेकर एक बार फिर भड़की कंगना रनोट, कहा- 'इस शुक्रवार 200 करोड़ हो जाएंगे राख'
मूवी माफिया को लेकर एक बार फिर भड़की कंगना रनोट, कहा- 'इस शुक्रवार 200 करोड़ हो जाएंगे राख'

मूवी माफिया को लेकर एक बार फिर भड़की कंगना रनोट, कहा- ‘इस शुक्रवार 200 करोड़ हो जाएंगे राख’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अब तक कई बार फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिजम के मुद्दे को उठा चुकी हैं और अपने तीखे बयानों से कई बड़े डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर्स को टारगेट कर चुकी हैं। शनिवार को एक्ट्रेस ने एक बार फिर मूवी माफियाओं को निशाने पर लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और उन्हें खरी-खरी सुनाई।

कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में बिना किसी का नाम लिए पोस्ट शेयर किया

 

कंगना रनोट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में बिना किसी का नाम लिए पोस्ट शेयर किया और फिल्म जगत के दो लोगों को घेरती नजर आईं। एक को मूवी माफिया और दूसरे को उसकी बेटी बताया, जो कि ब्रिटिश पासपोर्ट रखती है। साथ ही कंगना ने यह भी जिक्र किया कि इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्म रिलीज होने के साथ 200 करोड़ रुपये डूबने वाले हैं। पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘इस शुक्रवार को 200 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर राख हो जाएंगे

एक पापा मूवी माफिया डैडी की परी

एक पापा (मूवी माफिया डैडी) की परी (जिसके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है) के लिए क्योंकि पापा ये प्रूव करना चाहते हैं कि रॉम कॉम बिंबो एक्टिंग कर सकती है…इस फिल्म का सबसे बड़ा ड्रॉबैक है फिल्म की कास्टिंग…ये नहीं सुधरेंगे इसलिए इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि स्क्रीन अब हॉलीवुड और साउथ की तरफ जा रहे हैं…बॉलीवुड की किस्मत में डूबना है जब तक ताकत फिल्म माफिया के पास है…’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here