गुजरात चुनाव: इसुदान गढ़वी बने ‘आप’ के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान

0
169

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए इसुदान गढ़वी को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता ने गढ़वी को सीएम चेहरे के तौर पर चुना है। केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा, पार्टी को सीएम चेहरे का चयन करने के लिए 16,48,000 प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिनमें से 73 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने इसुदान गढ़वी को सीएम चेहरे के रूप में चुना। केजरीवाल ने कहा, आज आप पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा नहीं कर रही है, बल्कि यह गुजरात के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा कर रही है। उन्होंने कहा कि आप के पक्ष में लहर है। गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी जनमत सर्वे गलत साबित होंगे। नतीजे आ चुके हैं। अपने दावों के समर्थन में केजरीवाल ने कहा, अतीत में जब आप ने पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा था, तब कोई जनमत सर्वे आप के पक्ष में एक भी सीट नहीं दिखा रहा था। लेकिन, पार्टी ने 28 सीटें जीतकर सरकार बनाई। पंजाब में, आप ने ओपिनियन पोल को गलत साबित कर दिया है। गुजरात में भी इस बार ओपिनियन पोल गलत साबित होने जा रहे हैं।’

कहते हैं कि इसुदान गढवी को महामंथन शो से ही राज्य स्तरीय पहचान मिली। वह इस शो में देसी और बेबाक अंदाज में आम लोगों और किसानों की समस्याएं उठाते थे। यह शो गुजरात में बेहद लोकप्रिय हुआ। एक पत्रकार के तौर पर इसुदान गढवी अहमदाबाद, पोरबंदर, वापी, जामनगर और गांधीनगर जैसे कई शहरों में रिपोर्टिंग की। इसुदान गढ़वी ने पिछले साल पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में कदम रखा। तब उन्होंने घोषणा की थी कि वह राजनीति में भी आम लोगों और किसानों के लिए काम करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को अपने संबोधन में कहा कि आप मुझ पर भरोसा करें और विजयी बनाएं यदि मैंने आपके सपनों को साकार नहीं तो राजनीति छोड़ दूंगा।द्वारका जिले के पिपलिया गांव के किसान परिवार से आए इसुदान गढ़वी अन्य पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखते हैं, जो राज्य की आबादी का 48 फीसद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here