Indonesia Masters 2022: सिंधू और लक्ष्य करेंगे भारत की अगुआई, साइना, कश्यप और प्रणॉय ने नाम वापिस लिया

0
185

भारत के तीन बड़े स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, पारूपल्ली कश्यप और एच एस प्रणॉय ने इस बार के इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरिज से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है। आज से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से इस तीन बड़े खिलाड़ियों के हटने से अब भारत की उम्मीदें युवा लक्ष्य सेन और ओलंपिक में दो बार की मेडल विजेता पीवी सिंधू से रहेंगी। इससे पहले ओलंपिक की ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता साइना ने कार्यभार प्रबंधन का हवाला देकर अपना नाम वापिस लिया। दूसरी ओर हैमस्ट्रिंग चोट से उबरे पारूपल्ली कश्यप अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। कश्यप ने कहा, “चयन ट्रायल से पहले मुझे हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी और सात सप्ताह ठीक होने में लग गए। इसके बाद मुझे टखने में चोट लग गई। फिलहाल मैं ठीक हूं लेकिन टूर्नामेंट में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं। साइना ने इसलिये नाम वापिस लिया क्योंकि बहुत सारे टूर्नामेंट होने हैं। वह इसमें नहीं खेलकर अगले सप्ताह खेलेगी।” एचएस प्रणॉय ने कहा, “मैं इंडोनेशिया में नहीं खेलूंगा लेकिन अगला टूर्नामेंट खेलूंगा। मैं फिट हूं और मुझे अगले टूर्नामेंटों का इंतजार है।” हाल ही में पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों ने थॉमस कप के फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था। इस जीत से भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा है। विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन को टूर्नामेंट में सातवीं रैंकिंग मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here