श्रीलंका को ‘आधार कार्ड’ बनाने में मदद करेगा भारत, ग्रांट को मिली मंजूरी

0
114
श्रीलंका को 'आधार कार्ड' बनाने में मदद करेगा भारत, ग्रांट को मिली मंजूरी
श्रीलंका को 'आधार कार्ड' बनाने में मदद करेगा भारत, ग्रांट को मिली मंजूरी

श्रीलंका को ‘आधार कार्ड’ बनाने में मदद करेगा भारत, ग्रांट को मिली मंजूरी

भारत श्रीलंका के ‘डिजिटल पहचान ढांचे’ को लागू करने के लिए मदद करने पर सहमत हो गया है। श्रीलंका मंत्रिमंडल ने 7 फरवरी को यह फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये डिजिटल आईडी ‘आधार कार्ड’ तकनीक पर आधारित होंगे। श्रीलंकाई कैबिनेट मंत्री नामल राजपक्षे ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने भारतीय मदद के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

आधार पर एक व्यक्तिगत पहचान सत्यापन उपकरण पेश करने की उम्मीद है

श्रीलंकाई सरकार ने कहा है कि प्रस्तावित डिजिटल आइडेंटिटी फ्रेमवर्क के तहत बायोमेट्रिक डेटा के आधार पर एक व्यक्तिगत पहचान सत्यापन उपकरण पेश करने की उम्मीद है। यह एक डिजिटल टूल होगा जो साइबर स्पेस में लोगों की पहचान का प्रतिनिधित्व कर सकता है और इसके जरिए फिजिकल पहचान को डिजिटली सटीक रूप से सत्यापित किया जा सकता है।

राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद हुई थी पहल

रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस पहल की शुरुआत दिसंबर 2019 में राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद हुई थी। श्रीलंका सरकार ने भारत से अनुदान प्राप्त करने और प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here