उपराज्यपाल की ताकत बढ़ने से मिलेगी दिल्ली के विकास को गति : मुकेश बंसल

0
343

 

उपराज्यपाल की ताकत बढ़ने से मिलेगी दिल्ली के विकास को गति : मुकेश बंसल
* भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया दिल्ली सरकार नें

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) की शक्तियां बढ़ा दी हैं। अब एलजी राजधानी में अथॉरिटी, बोर्ड, कमीशन या वैधानिक निकाय का गठन कर सकेंगे। इसके अलावा वे इन सभी बॉडीज में मेंबर्स की नियुक्ति भी कर सकेंगे। इससे पहले यह अधिकार दिल्ली सरकार के पास थे। उपराज्यपाल की बढ़ी ताकत के फैसले पर बात करते हुए कर्दमपुरी वार्ड के निगम पार्षद मुकेश बंसल ने कहा कि मैं इस फैसले का पूरी तरीके से समर्थन करता हूं और इस फैसले का बहुत बहुत स्वागत करता हूं। मुकेश बंसल ने कहा कि जब से दिल्ली की सत्ता पर आम आदमी पार्टी बैठी है तब से आम आदमी पार्टी ने बहाने बनाने के अलावा दिल्ली के विकास के लिए, दिल्ली की जनता की तरक्की के लिए एक कार्य भी नहीं किया। मुकेश बंसल ने कहा की जब भी कभी दिल्ली के लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा चाहे वह बारिश के समय में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा हो, भीषण गर्मी में अधिक पेयजल की जरूरत को पूरा न करने की समस्या का सामना करना पड़ा हो या फिर लोगों के घरों में दूषित जल आने की समस्या का सामना करना पड़ा हो, हर समस्या को आम आदमी पार्टी ने सुलझाने के बजाय उसे उलझाया और किसी एक भी समस्या के लिए सामने आकर यह नहीं कहा कि हां हम यह काम नहीं कर पाए तो गलती हमारी है।

मुकेश बंसल ने कहा की पिछले लगभग दस साल के कार्यकाल में आम आदमी पार्टी के हिसाब से आम आदमी पार्टी की एक भी गलती नहीं थी तो फिरगलती किसकी थी | गलती अगर किसी की थी तो उपराज्यपाल की थी, अन्य राज्य की सरकारों की थी लेकिन आम आदमी पार्टी की कोई गलती नहीं थी। मुकेश बंसल ने कहा की आम आदमी पार्टी ने अपने लगभग दस साल के कार्यकाल में क्या काम किया? मैं बताता हूं आपको, आम आदमी पार्टी ने अपने दस सालों में घोटाले किए, अपने मंत्रियों की जेबें भरी और जब घोटाले में यह पकड़े गए तो उनके मंत्री और तो और उनके मुखिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल में पहुंच गए तो इसलिए पिछले लगभग पांच वर्षों में दिल्ली की हालत बहुत बुरी हुई और उससे भी ज्यादा बुरी हालत दिल्ली के लोगों की हुई क्योंकि दिल्ली में जो आम आदमी पार्टी सत्ता पर बैठी पहले तो उसके मंत्री घोटाला करके जेल में चले गए और फिर उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री भी घोटाला करके जेल में पहुंच गए तो जनता के लिए काम होता कैसे और जनता सवाल करती किस से? मुकेश बंसल ने आगे कहा की आम आदमी पार्टी ने तो पिछले लगभग पांच वर्षों में दिल्ली में कुछ किया नही तो अब किसी न किसी को तो काम करना पड़ेगा अगर इसी तरीके से दिल्ली को आम आदमी पार्टी के हवाले छोड़ दिया जाएगा तो आम आदमी पार्टी तो दिल्ली को बर्बाद कर देगी इसलिए यह फैसला बहुत अच्छा है कि अब दिल्ली में उपराज्यपाल को अधिक ताकत दे दी गई है तो कम से कम उप राज्यपाल बहाने बनाने के बजाय काम तो करेंगे ताकि दिल्ली की जनता का कुछ तो विकास हो, दिल्ली की जनता की कुछ तो तरक्की हो |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here